बंद खदान में मिला सीसीएलकर्मी का शव

फोटो : 15 बीईआर 27 संडेबाजार निवासी आशीष नियोगी की मौत को लेकर चर्चा का बाजार गर्म स

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Nov 2018 09:16 PM (IST) Updated:Thu, 15 Nov 2018 09:16 PM (IST)
बंद खदान में मिला सीसीएलकर्मी का शव
बंद खदान में मिला सीसीएलकर्मी का शव

फोटो : 15 बीईआर 27 संडेबाजार निवासी आशीष नियोगी की मौत को लेकर चर्चा का बाजार गर्म संवाद सहयोगी, जरीडीह बाजार (बेरमो) : गांधीनगर थाना क्षेत्र के संडेबाजार नीचे क्वार्टर निवासी सह खासमहल परियोजना में यूडीसी क्लर्क के रूप में कार्यरत सीसीएलकर्मी आशीष नियोगी (45) का शव गुरुवार की देर शाम जरीडीह बाजार रेलवे गेट के पास बोकारो कोलियरी की बंद पांच नंबर खदान में पानी में तैरता मिला। जैसे ही यह खबर फैली, हजारों की संख्या में लोग बंद खदान के पास जुट गए। घटना की सूचना गांधीनगर पुलिस को दी गई। सूचना पाकर थाना प्रभारी आरबी ¨सह, एसआई उमेश ¨सह, राजेश क्षत्रि दल-बल के साथ पहुंचकर स्थानीय गोताखोर पंकज साहनी, मंटू साहनी, चिक्कू साहनी, रवि निषाद व नुनू केसरी आदि की मदद से शव को बाहर निकाला गया। मौके पर मृतक के परिजन भी वहां आ गए। पत्नी समेत अन्य परिजन वहां रोने-बिलखने लगे। मृतक की पत्नी शालिनी नियोगी ने बताया कि दिन के करीब 11 बजे आशीष घर से नाश्ता करके निकले थे। इस दौरान उनका मोबाइल फोन घर पर ही छूट गया था। जब देर होने लगी तो दोपहर बाद से ही उनकी तलाश की जा रही थी। काफी देर बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। शाम 6 बजे सूचना मिली कि पानी से भरी बंद खदान में शव पाया गया है। देखने पर पता चला कि वह शव उनके पति का है। मृतक की पुत्री सुब्रोतो नियोगी, पुत्र संस्कार नंदन का भी रो-रोकर बुरा हाल था। मौके पर समाजसेवी अनिल अग्रवाल, सीटू नेता सुबोध ¨सह पवार, भाजपा के मो. अरशद, संजय वोरा आदि के सहयोग से शव को एंबुलेंस से थाना भेजा गया। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया जाएगा। बंद खदान में सीसीएल कर्मी के शव पाए जाने को लेकर यहां चर्चा का बाजार गर्म है। पुलिस मामले को लेकर पड़ताल में जुट गई है। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम से मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है।

chat bot
आपका साथी