सीसीएल की एलईडी लाइट से रोशन होगा ¨हदुस्तान पुल

पिछरी / करगली (बेरमो) शीघ्र ही एलईडी लाइट से फुसरो का ¨हदुस्तान पुल जगमगाएगा। गिरिड

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Feb 2019 07:00 AM (IST) Updated:Fri, 22 Feb 2019 07:00 AM (IST)
सीसीएल की एलईडी लाइट से रोशन होगा ¨हदुस्तान पुल
सीसीएल की एलईडी लाइट से रोशन होगा ¨हदुस्तान पुल

पिछरी / करगली (बेरमो) : शीघ्र ही एलईडी लाइट से फुसरो का ¨हदुस्तान पुल जगमगाएगा। गिरिडीह के सांसद रवींद्र कुमार पांडेय ने फुसरो-जैनामोड़ मुख्य मार्ग स्थित इस पुल के दोनों छोर पर एलईडी लाइट लगाने के लिए शिलान्यास गुरुवार को किया। उन्होंने बताया कि उनकी अनुशंसा पर यहां लाइट लगाने का कार्य सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र की ओर से कराया जाएगा। कहा कि केंद्र की मोदी सरकार व राज्य की रघुवर सरकार के कार्यकाल में विकास योजनाओं को काफी तेजी से धरातल पर उतारा जा रहा है। जरूरतमंदों को कई कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है। भाजपा एक ऐसी पार्टी है, जो सबका साथ-सबका विकास के संकल्प के साथ काम कर रही है। वहीं सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र के जीएम एके चौबे ने कहा कि ¨हदुस्तान पुल के दोनों छोर पर एलईडी लाइट लग जाने से रात को आने-जाने वाले रहगीरों को सहूलियत होगी। इससे क्षेत्र का सौंदर्यीकरण भी होगा, यहां सीसीएल, नगर परिषद सहित सांसद एवं विधायक मद से भी जनोपयोगी कार्य कराए जा रहे हैं। फुसरो को मॉडल सिटी बनाने की दिशा में यह प्रयास अहम है। सीओ एमएन मंसूरी ने कहा कि जल्द ही फुसरो बाजार स्थित सड़क किनारे दुकान लगाने वालों एवं सब्जी विक्रेताओं को व्यवस्थित कर बसाया जाएगा।

मौके पर बीडीओ अखिलेश कुमार, पीओ बीपी लाल, बीएमएस नेता रवींद्र मिश्रा, सुरेश दुबे, युवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष आर उनेश, अर्चना देवी, वार्ड सदस्य अनिता कुमारी, राधा देवी, भाई प्रमोद, सुरेश बंसल, बालेश्वर पांडेय, कृष्ण कुमार, अरुण मंडल, ओमप्रकाश राजा, दीपक अग्रवाल, रोहित मित्तल, मो महबूब, सन्तोष श्रीवास्तव, इलियास हुसैन, रमेश स्वर्णकार, प्रेम शंकर पांडेय संतोष रवानी, दीपक मिश्रा, राकेश मालाकार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी