बाल विवाह रोकने के लिए हो सामूहिक प्रयास

बाल विवाह की रोकथाम को लेकर शुक्रवार को बोकारो जिला मुख्यालय स्थित डालसा के न्याय सदन में ग‌र्ल्स नॉट ब्राइड्स झारखंड की सहयोगी सहयोगिणी संस्था व विभिन्न संस्थाओं की ओर से संयुक्त रूप से जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Oct 2019 07:34 PM (IST) Updated:Sat, 26 Oct 2019 07:34 PM (IST)
बाल विवाह रोकने के लिए हो सामूहिक प्रयास
बाल विवाह रोकने के लिए हो सामूहिक प्रयास

जागरण संवाददाता, बोकारो: बाल विवाह की रोकथाम को लेकर शुक्रवार को बोकारो जिला मुख्यालय स्थित डालसा के न्याय सदन में ग‌र्ल्स नॉट ब्राइड्स झारखंड की सहयोगी सहयोगिणी संस्था व विभिन्न संस्थाओं की ओर से संयुक्त रूप से जिलास्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डीडीसी रविरंजन मिश्रा ने कहा कि बाल विवाह को रोकने की दिशा में प्रशासन, एनजीओ एवं आम जनता को मिलकर प्रयास करना होगा। तभी इस अभिशाप से समाज को मुक्ति मिल पायेगी। समाज में बाल विवाह पर रोक लगने से परिवार में खुशहाली आएगी।

चास एसडीओ विजय कुमार ने कहा कि बाल विवाह जैसे गंभीर मुद्दे के प्रति सामाजिक जागरूकता के लिए सहयोगिणी ने जो मुहिम शुरू की है, इसपर हर गांव व टोले में जाकर लोगों को बाल विवाह के खिलाफ जागरूक करने की जरूरत है। तभी बोकारो जिला को बाल विवाह मुक्त बनाया जा सकता है। मुख्यालय डीएसपी एससी झा ने बताया कि बाल विवाह व बच्चों से जुड़ी किसी भी तरह की समस्या होने पर प्रसाशनिक अधिकारियों और जिला बाल कल्याण समिति को सूचित करें। निश्चित तौर पर समस्या का समाधान होगा। इस अवसर पर संस्था की जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अनिता झा, सचिव कल्याणी सागर, निदेशक गौतम सागर, सीडब्ल्यूसी सदस्य प्रीति प्रसाद, संध्या सिन्हा, सुधीर कुमार सिंह, डॉ विनय कुमार सिंह, डॉ एसपी वर्मा, संजय सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी