बोकारो डेयरी प्रबंधन बंद करे ठेका मजदूरों का शोषण

जागरण संवाददाता बोकारो राष्ट्रीय ठीकेदार मजदूर संघ (बीएमएस) के बैनर तले बोकारो डेयर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 11:04 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 05:08 AM (IST)
बोकारो डेयरी प्रबंधन बंद करे ठेका मजदूरों का शोषण
बोकारो डेयरी प्रबंधन बंद करे ठेका मजदूरों का शोषण

जागरण संवाददाता, बोकारो : राष्ट्रीय ठीकेदार मजदूर संघ (बीएमएस) के बैनर तले बोकारो डेयरी से छंटनी किए गए ठेका मजदूरों ने डेयरी के मुख्य द्वार के समक्ष प्रदर्शन किया। इस दौरान ठेका मजदूरों ने डेयरी प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। यूनियन के महामंत्री एके रवि ने कहा कि डेयरी प्रबंधन ठेका मजदूरों के साथ अन्याय कर रही है। जब डेयरी में कार्यरत ठेका मजदूरों ने न्यूनतम मानदेय का भुगतान सहित पीएफ व इएसआइ की सुविधा देने की मांग की तो उन्हें काम पर से निकाल दिया गया। जो कारखाना अधिनियम का उल्लंघन है। इसकी पूर्व में ही शिकायत यूनियन की ओर से श्रम विभाग को की गई है।

शिकायत पर श्रम विभाग की ओर से पहल होती देख, डेयरी प्रबंधन ने बीते दिन इन मजदूरों की छंटनी कर दी। भारतीय मजदूर संघ के अध्यक्ष एसके वर्मा ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर प्रबंधन इसी प्रकार ठेका मजदूरों के हक-अधिकार पर हमला करती रही तो इसका परिणाम भयंकर हो सकता है। वर्मा ने जिला प्रशासन से डेयरी के ठेका मजदूरों के हक-अधिकार की दिशा में पहल करने की मांग की।

chat bot
आपका साथी