बीबीएमकेयू के कॉलेजों को जल्द मिलेंगे और नये शिक्षक

धनबाद : बिनोद बिहारी महतो कोयलाचल विश्वविद्यालय के अधीन धनबाद व बोकारो के अंगीभूत कॉलेजों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 13 Dec 2018 10:40 PM (IST) Updated:Thu, 13 Dec 2018 10:40 PM (IST)
बीबीएमकेयू के कॉलेजों को जल्द मिलेंगे और नये शिक्षक
बीबीएमकेयू के कॉलेजों को जल्द मिलेंगे और नये शिक्षक

धनबाद : बिनोद बिहारी महतो कोयलाचल विश्वविद्यालय के अधीन धनबाद व बोकारो के अंगीभूत कॉलेजों को जल्द ही और नये शिक्षक मिलेंगे। विवि ने संविदा पर शिक्षक बहाल करने की प्रक्रिया तेज कर दी है।

विवि स्तर पर रिक्तियां निकाली गई थी। विभिन्न विभागों के लिए निकली 116 शिक्षकों की बहाली के लिए 232 आवेदन आए हैं। इनमें सबसे अधिक आवेदक बांग्ला विभाग के लिए है जिनकी संख्या 23 है।

विवि ने कॉलेज शिक्षकों का पीजी में स्थानांतरण के साथ-साथ पहले भी 125 कांट्रैक्चुअल शिक्षकों को बहाल किया था, जिनमें कितने शिक्षकों ने ज्वाइन किया है, इसकी जानकारी नहीं मिली है। इसके मद्देनजर सभी प्राचार्यो को संबंधित ब्योरा उपलब्ध कराने को कहा गया है। --इनसेट--

पीजी विभागों के पुनर्गठन को बनी कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट

स्वीकृत पदों की तुलना में कुछ कॉलेजों में अधिक शिक्षकों की सूची जारी हो गई थी, जिसकी समीक्षा के लिए डीन डॉ. एसकेएल दास व प्रॉक्टर डॉ. मीना श्रीवास्तव की दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया था। कमेटी ने अपनी विस्तृत रिपोर्ट सौंप दी है।

किस विभाग में कितने आवेदन

भौतिकी - 10

बॉटनी - 12

गणित - 20

केमिस्ट्री -12

लाइफ साइंस - 23

कंप्यूटर साइंस - 6

अंग्रेजी -18

होम साइंस - 2

म्यूजिक - 3

संस्कृत - 5

बाग्ला - 23

सोशलॉजी -19

अर्थशास्त्र -11

साइकोलॉजी -11

कॉमर्स - 28

मैनेजमेंट - 9

इंवायरमेंटल साइंस -11

मास कम्यूनिकेशन - 9

----

कुलपति के निर्देश पर बनी कमेटी ने अपनी रिपोर्ट दे दी है। अब प्राचार्यो से ज्वाइन कर चुके कांट्रैक्चुअल शिक्षकों से जुड़ी जानकारी मांगी गई है। इसके आधार पर विभिन्न विभागों में आवश्यकतानुसार संविदा पर शिक्षक बहाल होंगे।

- डॉ. पी महतो, कुलसचिव, बीबीएमकेयू

chat bot
आपका साथी