ओवरलोडिग को सख्ती से बंद कराएगा एसो.

जागरण संवाददाताचास चास बोकारो ट्रक ऑनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक परिसदन में मेयर भो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 15 Sep 2019 01:01 AM (IST) Updated:Sun, 15 Sep 2019 06:39 AM (IST)
ओवरलोडिग को सख्ती से बंद कराएगा एसो.
ओवरलोडिग को सख्ती से बंद कराएगा एसो.

जागरण संवाददाता,चास: चास बोकारो ट्रक ऑनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक परिसदन में मेयर भोलू पासवान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। यहां सर्वसम्मति से कई निर्णय लिए गए। ओवरलोडिग सख्ती से बंद कराने का फैसला लिया गया। सभी कंपनियों में स्थानीय गाड़ियों को प्राथमिकता के आधार पर लोडिग कराना सुनिश्चित किया जाएगा। गाड़ियों का उचित किराये का निर्धारण करना होगा। बिना उचित किराया निर्धारण के माल का उठाव नहीं होने दिया जाएगा। अगर कोई ट्रांसपोर्टर एवं ब्रोकर नियम का उल्लंघन करते है तो जुर्माना लगाया जाएगा।

सभी प्रस्ताव को लागू करने एवं समस्याओं के समाधान के लिए 15 सदस्यीय क्रियान्वयन कमेटी का गठन किया गया। इसमें मेयर भोलू पासवान, झामुमो नेता मंटु यादव, रमेश सिंह, शिवव्रत यादव, रामसुंदर राय, संजय सिंह, राम ईश्वर यादव, महेश ब्रम्हचारी, पप्पु सिंह, अरूण अग्रवाल, हरिहर सिंह, पप्पू उर्फ अशोक कुमार को रखा गया है। चंदन यादव, बबन राय, दिलीप अग्रवाल, देवमुनी यादव, राजेश कुमार, गुड्डू वर्मा, पवन यादव, हरेन्द्र पाल, मनोज यादव, दिनेश सिंह, सुनील कुमार, पप्पू कुमार, विनोद, भोला यादव, शैलेन्द्र सिंह, सुबोध कांत, विरेन्द्र यादव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी