तीन किस्तों में किसानों को मिलेंगे छह हजार

सुरही (बेरमो) : प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के तहत प्रखंड के चयनित किसानों को तीन कि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 07:30 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 07:30 PM (IST)
तीन किस्तों में किसानों को मिलेंगे छह हजार
तीन किस्तों में किसानों को मिलेंगे छह हजार

सुरही (बेरमो) : प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना के तहत प्रखंड के चयनित किसानों को तीन किस्तों में 6000 रुपये का अनुदान केंद्र सरकार की ओर से दिया जाएगा। नावाडीह प्रखंड सभागार में बीडीओ पीसी दास ने कृषि महकमा के कर्मियों को योजना की जानकारी देते हुए कहा कि योजना के तहत सभी रैयतों को 6 हजार रुपये उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से स्थानांतरण किया जाएगा। यह राशि दो-दो हजार रुपये के तीन किस्तों में आएगी। बीटीएम मोतीलाल रजक ने बताया कि नावाडीह प्रखंड में 5896 रैयतों को लाभान्वित करने का लक्ष्य है। सभी रैयतों को विभाग की ओर से प्रपत्र डी भेजा गया है जिसे भरकर जल्द ही अंचल कार्यालय में जमा करें। उन्होंने बताया कि सरकार की ओर से सुखाड़ राहत के तहत नावाडीह प्रखंड को 75 लाख रुपए का आवंटन मिला है। मौके पर एटीएम विनोद जयसवाल, बीपीओ मोहितानंद मोहित, अंचल निरीक्षक अनुप तुरी, पंचायत सेवक भुनेश्वर तुरी, मधुसूदन महतो, राजस्व कर्मचारी रासबिहारी रजक, पैक्स अध्यक्ष भवतारण महतो, बसंत राय, मिश्रीलाल महतो, कृषक मित्र मोहन महतो, नुनुचंद महतो, भोला रविदास आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी