50 लोगों को लगा टीका, जांच में एक मिला संक्रमित

सुरही (बेरमो) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावाडीह में बुधवार को 18 प्लस उम्र वाले लोगों को कोि

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 11:17 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 11:17 PM (IST)
50 लोगों को लगा टीका, जांच में एक मिला संक्रमित
50 लोगों को लगा टीका, जांच में एक मिला संक्रमित

सुरही (बेरमो): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावाडीह में बुधवार को 18 प्लस उम्र वाले लोगों को कोविशील्ड का टीका लगाया गया। एएनएम अंजू कुमारी व कुमारी किरण सिंह ने संयुक्त रूप से 18 प्लस उम्र वाले 50 लोगों को टीका लगाया गया। बीपीएम नरेश कुमार ने बताया कि इसके अलावा 35 लोगों की कोरोना जांच भी की गई, जिसमें ट्रूनेट के माध्यम से 20 तथा रेपिड एंटीजेन माध्यम से 15 लोगों की कोरोना जांच हुई। ट्रूनेट से ांच में एक की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई।

18 जून से पंचायत में लगेगा 45 प्लस उम्र वाले को टीका : नावाडीह प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के गांव में 18 जून से शिविर लगाकर 45 प्लस उम्र वाले को कोविड -19 का टीका लगाया जाएगा। इसको ले बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावाडीह के प्रभारी डॉ. कामेश्वर महतो ने माइक्रो प्लान तैयार कर लिया। शिविर की सफलता को ले संबंधित क्षेत्र की सेविका, सेविका, स्वयंसेवक, रोजगार सेवक को प्रचार प्रसार करने की बात कही है। डॉ. महतो ने बताया कि 18 जून को मुंगोरांगामाटी के आंगनबाड़ी केंद्र कोठी में एएनएम बेरनाडिट टेटे, गोनियाटो के उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसाबेड़ा में एएनएम संजू कुमारी, पलामू के उत्क्रमित मध्य विद्यालय छोटकीकुड़ी में एएनएम कमला कुमारी व परसबनी के उत्क्रमित मध्य विद्यालय परसबनी में एएनएम दिव्या रानी के देखरेख में टीकाकरण शिविर लगाया जाएगा। जबकि 19 जून को पेक के पुराना सामुदायिक भवन में एएनएम मेरी हेम्ब्रम, काछो के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बुढ़गड़ा में एएनएम संजू कुमारी, भलमारा पंचायत भवन में एएनएम अंजु कुमारी व गुंजरडीह पंचायत भवन में एएनएम रागिनी कुमारी तथा 20 मई को खरपीटो के उत्क्रमित मध्य विद्यालय अरगामो में एएनएम राजश्री कुमारी, नावाडीह के प्राथमिक विद्यालय ताराटांड में एएनएम अंजु कुमारी, बाराडीह पंचायत भवन में एएनएम विभा कुमारी एवं सुरही के उत्क्रमित हाई स्कूल सुरही में एएनएम रेखा कुमारी के देखरेख में शिविर लगाकर 45 प्लस उम्र वाले को टीका लगाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी