सुंदरीकरण व सुरक्षा पर खर्च होंगे 3.19 करोड़

संस करगली (बेरमो) बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने फुसरो स्थित निर्मल महतो चौ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Jan 2022 12:28 AM (IST) Updated:Sat, 29 Jan 2022 12:28 AM (IST)
सुंदरीकरण व सुरक्षा पर खर्च होंगे 3.19 करोड़
सुंदरीकरण व सुरक्षा पर खर्च होंगे 3.19 करोड़

संस, करगली (बेरमो) : बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने फुसरो स्थित निर्मल महतो चौक के समीप 3.19 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि डीएमएफटी मद के तीन करोड़ 19 लाख की लागत से फुसरो नगर एवं बेरमो विधानसभा क्षेत्र का सुंदरीकरण किया जाएगा। तीन हजार सीसीटीवी कैमरे, पांच हजार शाइन बोर्ड एवं दुर्घटना से बचने के लिए रोड में सेफ्टी लाइट लगाई जाएगी। साथ ही 10 तोरणद्वार बनाए जाएंगे, जिसमें टीवी लगे होंगे। उस टीवी में सरकारी योजनाओं के बारे में प्रसारण किए जाने के साथ ही फुसरो नगर व बेरमो प्रखंड की सहमति पर न्यूनतम दर पर विज्ञापन भी प्रसारित किए जाएंगे। द्वितीय फेज में हाईमास्ट लाइट, डेकोरेशन लाइट एवं स्ट्रीट लाइट लगाई जाएगी। मौके पर बेरमो की बीडीओ मधु कुमारी, नगर परिषद फुसरो के अध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया एवं बीस सूत्री समिति के उपाध्यक्ष कृष्ण चांडक सहित गिरजाशंकर पांडेय, अरुण सिंह, संतन सिंह, मनोज शर्मा, मनोज सिंह, उपेंद्र कुमार, राजेश राठी, आबिद हुसैन, पम्मी सिंह, पंकज शर्मा उर्फ बिल्लू, सचिन सिंह, अभिषेक ठाकुर आदि मौजूद थे। 30 लाभुकों को अनुदान पर मिला बतख चूजा

संस, सुरही (बेरमो) : नावाडीह प्रखंड कार्यालय परिसर में शुक्रवार को प्रखंड के 30 लाभुकों के बीच शत प्रतिशत अनुदान राशि पर 15 - 15 बतख चूजा का वितरण किया गया। यह वितरण नावाडीह प्रखंड प्रमुख पूनम देवी ने किया। नावाडीह प्रभारी कल्याण पदाधिकारी रौशन कुमार सिंह ने बताया कि यह बतख चूजा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत आदिवासी समुदाय को आत्मनिर्भर बनाने को दिया जा रहा है । प्रमुख पूनम देवी ने कहा कि मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत लोगों को बतख पालन कर आत्मनिर्भर बनने को यह पहल किया गया है । मोतीलाल सोरेन, बबीता देवी, धनेश्वर मुर्मू, गीता मुर्मू, सुनील सोरेन, तुलसी मुर्मू, श्यामलाल मांझी, अजीत कुमार बेसरा, शिवलाल मांझी, गीता मरांडी, राहुल कोड़ा आदि लाभुकों को बतख चूजा दिया गया । पशुपालन पदाधिकारी डा बालमुकुंद कुमार, प्रभारी कल्याण पदाधिकारी रौशन कुमार सिंह, प्रखंड प्रधान लिपिक रोहन पंडित, जेएसएस सत्येन्द्र साह, संजय कुमार आदि उपस्थित थे ।

chat bot
आपका साथी