कार्यशाला में शिक्षण पद्धति पर चर्चा

बोकारो थर्मल (बेरमो) : बोकारो थर्मल स्थित संतपाल मार्डन स्कूल में रत्ना सागर प्रकाशन की ओर से शिक्ष

By Edited By: Publish:Fri, 28 Oct 2016 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 28 Oct 2016 01:01 AM (IST)
कार्यशाला में शिक्षण पद्धति पर चर्चा

बोकारो थर्मल (बेरमो) : बोकारो थर्मल स्थित संतपाल मार्डन स्कूल में रत्ना सागर प्रकाशन की ओर से शिक्षकों के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता दिल्ली के तेजवंत ¨सह ग्रेवाल ने शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डाला। कहा कि 21 वीं सदी के बच्चों को उन्हीं के अनुरूप शिक्षा देने की जरूरत है। आज के दौर में बच्चे अपने तरीके से पढ़ने की आजादी चाहते हैं। अगर शिक्षक बच्चों को इनके अनुरूप शिक्षा देंगे तो उनकी प्रतिभा में निखार आएगा। क्लास रूम में शिक्षकों को पारिवारिक माहौल बनाना चाहिए। शिक्षा की गुणवत्ता अब समय की मांग है। धन्यवाद ज्ञापन शिक्षिका सुष्मिता टुडू ने किया। कार्यशाला में प्राचार्य सुरेश गायकवाड, शिक्षक गौतमचंद्र पाल, मधुकर गायकवाड, नीतिका गायकवाड, निशि पांडेय, पूजा मेहता, योगिता कुमारी, नूतन सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी