हड़ताली पारा शिक्षकों ने दिया धरना

कसमार : सामुदायिक पारा शिक्षक संघ के बैनर तले पिछले 17 सितंबर से बेमियादी हड़ताल पर चल रहे पारा शिक्ष

By Edited By: Publish:Mon, 26 Sep 2016 09:37 PM (IST) Updated:Mon, 26 Sep 2016 09:37 PM (IST)
हड़ताली पारा शिक्षकों ने दिया धरना

कसमार : सामुदायिक पारा शिक्षक संघ के बैनर तले पिछले 17 सितंबर से बेमियादी हड़ताल पर चल रहे पारा शिक्षकों ने सोमवार को प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दिया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरकार जब तक शिक्षकों को सरकारी कर्मी के रूप में मान्यता देकर स्थायी वेतनमान नहीं देती, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

कहा कि पारा शिक्षकों के भरोसे ही झारखंड की शिक्षा व्यवस्था कायम है, लेकिन सरकार पारा शिक्षकों के साथ बंधुआ मजदूर जैसा व्यवहार कर रही है। अगर सरकार मांगों पर शीघ्र ध्यान नहीं देती है तो आंदोलन को और धारदार बनाया जाएगा। मौके पर विक्रांत प्रसाद, सुभाषचंद्र ठाकुर, इंद्रनाथ मरांडी, रमानंद महतो, अमित शेखर, रमेश रविदास, सुरेश ¨सह, बुद्धदेव मांझी आदि पारा शिक्षक मौजूद थे। दूसरी ओर, बोकारो जिला पारा शिक्षक संघ के अध्यक्ष संजय कुमार महतो ने कहा कि कुछ तथाकथित पारा शिक्षक हड़ताल पर हैं। झारखंड सामुदायिक पारा शिक्षक संघ इस आंदोलन में शामिल नहीं है।

chat bot
आपका साथी