सेल कमेटी की बैठक आज

ललपनिया (बेरमो) : सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र की स्वागं लोकल सेल में वर्चस्व को लेकर कमेटी के दो गुटों म

By Edited By: Publish:Tue, 26 Jul 2016 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jul 2016 01:01 AM (IST)
सेल कमेटी की बैठक आज

ललपनिया (बेरमो) : सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र की स्वागं लोकल सेल में वर्चस्व को लेकर कमेटी के दो गुटों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। सेल की पुरानी कमेटी को भंग कर एक नयी कमेटी गठन को लेकर एक गुट में शामिल दर्जनों डीओ होल्डर, ट्रक ऑनर, विस्थापित और आंदोलनकारी 26 जुलाई को सेल स्वांग के पिपराडीह ़फुटबॉल मैदान में बैठक करेंगे। वहीं दूसरे गुट के सदस्य बैठक को विफल बनाने तथा लोगों को शामिल नहीं होने को लेकर तरह-तरह के हथकंडे़ अपनाने में जुटे हुए है। सूत्रों का कहना है कि सेल में यह स्थिति प्रति ट्रक 2200 रुपये अवैध वसूली के बंटवारे को लेकर उत्पन्न हुईं है। कई ट्रक ऑनर ने बताया कि कमेटी की ओर से सीसीएल प्रबंधन, गोमिया, आइईएल तथा बोकारो थर्मल थाना और स्थानीय यूनियन को मैनेज करने के नाम पर 2200 रुपये प्रति गाड़ी की वसूली कर राशि बंदरबांट की जाती है।

chat bot
आपका साथी