..सो गये दास्तां कहने वाले

संडेबाजार (बेरमो) : कुरपनिया निवासी ऑटो चालक मोहन ¨सह आखिरकार मौत के आगे हार गये। अपने साथियों के बल

By Edited By: Publish:Fri, 01 Jul 2016 10:36 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jul 2016 10:36 PM (IST)
..सो गये दास्तां कहने वाले

संडेबाजार (बेरमो) : कुरपनिया निवासी ऑटो चालक मोहन ¨सह आखिरकार मौत के आगे हार गये। अपने साथियों के बल पर विगत छह- सात वर्ष से ¨जदगी एवं मौत से जूझने वाले मोहन ने बीती रात आखिरी सांस ली। उसके निधन की खबर शुक्रवार को तड़के चार बजे ऑटो चालक संघ के सदस्यों को मिली। इसके बाद उसके ससुराल वालों को इसकी सूचना देकर बुलाया गया। मोहन की मौत से आहत कुरपनिया के ऑटो चालकों ने अपने ऑटो बंद कर शोक जताया। चालक स्व. ¨सह का अंतिम संस्कार भैरों मंदिर के निकट उनके सगे-संबंधियों एवं दोनों बच्चो बंटी (12) और मधु (9) की उपस्थिति में किया गया।

बताया जाता है कि सुबह पड़ोस की बच्ची बीमार चालक को देखने गयी, तो पाया कि मोहन ¨सह बेड से नीचे गिरे पड़े हैं। उनकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना के बाद उनके घर में लोगों की भीड़ जुट गयी। पीएमओ तक उसका दर्द पहुंच पाता, इससे पहले उनकी मौत से ऑटो चालक संघ कुरपनिया आहत है। मोहन ¨सह बीते छह-सात वर्ष से टीबी रोग से ग्रसित थे। उचित इलाज और सरकारी मदद नहीं मिलने से इस गरीब चालक की इहलीला समाप्त हो गयी। निधन पर संघ के सत्यदेव, अनिल, राजू, सोनी, हसन, कुंदन, शिबू बर्णवाल, परवेज आलम, राजेन्द्र सहित परिजन चामू ¨सह, विनोद ¨सह आदि ने गहरी संवेदना व्यक्त की।

chat bot
आपका साथी