विधायक को साजिश के तहत फंसाया गया

कसमार : प्रखंड के मधुकरपुर पंचायत के झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक अनूप पांडेय की अध्यक्षता में हुई। इ

By Edited By: Publish:Thu, 26 May 2016 01:06 AM (IST) Updated:Thu, 26 May 2016 01:06 AM (IST)
विधायक को साजिश के तहत फंसाया गया

कसमार : प्रखंड के मधुकरपुर पंचायत के झामुमो कार्यकर्ताओं की बैठक अनूप पांडेय की अध्यक्षता में हुई। इसमें डुमरी विधायक जगरनाथ महतो को सशर्त रिहा करने की मांग की गई। वक्ताओं ने कहा कि विधायक को भाजपा सरकार साजिश के तहत फंसा रही है। नावाडीह दारोगा की मौत मामले में विधायक कहीं भी दोषी नहीं हैं। कहा कि दारोगा को पूर्व से ही फेफड़े में संक्रमण था। सरकार ने जान-बूझकर उन्हें ड्यूटी पर मेडिकल फिटनेस लिए बगैर तैनात कर दिया। अगर दम घुटने से दारोगा की मौत हुई तो इसकी जिम्मेदार सरकार है न कि विधायक जगरनाथ महतो। कार्यकर्ताओं ने कहा कि विधायक की रिहाई अगर जल्द नहीं हुई तो पार्टी के निर्देश पर आंदोलन किया जाएगा। हीरालाल स्वर्णकार, पप्पी देवी, धीरेन कपरदार, भानू महतो, कमल महतो, परमेश्वर महतो, विनोद महतो, नरेश महतो आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी