आदिवासियों को चावल नहीं मिलने पर उबले विधायक

नावाडीह (बेरमो) : भलमारा पंचायत के आदिवासी बहुल गांव फुलझरिया में अक्टूबर माह से गरीबों को खाद्य सुर

By Edited By: Publish:Tue, 09 Feb 2016 07:05 PM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2016 07:05 PM (IST)
आदिवासियों को चावल नहीं मिलने पर उबले विधायक

नावाडीह (बेरमो) : भलमारा पंचायत के आदिवासी बहुल गांव फुलझरिया में अक्टूबर माह से गरीबों को खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत चावल नहीं मिलने से डुमरी विधायक जगरनाथ महतो उबल पड़े। उन्होंने मंगलवार को ग्रामीणों के साथ डुमरी-बेरमो मुख्य पथ स्थित पंद्रह माइल के पास बीच सड़क पर धरना देकर रोड जाम कर दिया। करीब एक घंटे बाद नावाडीह के बीडीओ अरुण उरांव पहुंचे। उन्होंने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के विरुद्ध वरीय अधिकारियों को कारवाई के लिए पत्र लिखने की बात कहते हुए जामस्थल पर ही अक्टूबर-नवंबर माह का चावल कार्डधारियों के बीच वितरित कराया। तब रोड जाम हटाया गया।

इसके पूर्व फूलझरिया के महिला-पुरुषों ने डुमरी विधायक के अलरगो स्थित आवास पर जाकर अक्टूबर माह से राशन नहीं मिलने की शिकायत की थी। इसके बाद विधायक ने सबको साथ लेकर पंद्रह माइल में मुख्य पथ जाम कर दिया। विधायक ने कहा कि एक माह पूर्व एमओ को त्रुटि वाले कार्ड को सुधारकर राशन बंटाने का निर्देश दिया गया था मगर वे गोमिया, चंद्रपुरा एवं नावाडीह का पदभार लेकर बोकारो स्थित आवास से कार्य का निष्पादन करते हैं। यही वजह है कि नावाडीह के कई इलाके का राशन दूसरी पंचायत के डीलर के पास चला गया।

पिछले माह प्रखंड कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने पर नावाडीह में राशन वितरण शरू किया गया, लेकिन फूलझरिया के आदिवासियों को राशन नहीं दिया गया। बीडीओ के निर्देश पर जामस्थल पर ही 29 कार्डधारियों के बीच अक्टूबर-नवंबर माह का राशन प्रमुख पूनम देवी एवं उपप्रमुख विश्वनाथ महतो की देखरेख में वितरण किया गया। मौके पर उपमुखिया युगलकिशोर महतो, पंचायत सेवक भुनेश्वर तुरी, शाहिद अंसारी, जयलाल महतो, लोकेश्वर महतो, अनंतलाल महतो आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी