नक्सलियों ने खोले घरों के ताले

गोमिया : एक बार फिर नक्सलियों ने ग्रामीणों के बीच अपनी पैठ बनाने की पहल शुरू कर दी है। अपनी इसी योजन

By Edited By: Publish:Tue, 04 Aug 2015 09:47 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2015 09:47 PM (IST)
नक्सलियों ने खोले घरों के ताले

गोमिया : एक बार फिर नक्सलियों ने ग्रामीणों के बीच अपनी पैठ बनाने की पहल शुरू कर दी है। अपनी इसी योजना के तहत वर्षो पहले गोमिया प्रखंड की विभिन्न पंचायतों में उनके द्वारा कई घरों में लगाए गए ताले को खोलकर उसकी चाबी घर के मालिक को सौंप दी गई है। यह काम नक्सलियों के शीर्ष नेता मिथिलेश ¨सह उर्फ दुर्योधन महतो के निर्देश पर किया गया है। पूर्व में लगाए गए जिन ग्रामीणों के घरों के ताले खोलकर चाबी मालिकों को सौंपी गई है उनमें कर्री पंचायत की मुखिया मीना देवी, चुट्टे पंचायत के शंभू यादव, केनकटवा साव आदि शामिल हैं। बताया गया कि नक्सलियों ने इनके घरों में ताले उनके आदेश को नहीं मानने पर लगाया था। ग्रामीणों के अनुसार लगभग एक दर्जन से अधिक घरों के ताले नक्सलियों द्वारा खोले गए हैं।

chat bot
आपका साथी