नैतिक मूल्य आधारित शिक्षा जरूरी

बोकारो : दैनिक जागरण की ओर से जागरण संस्कारशाला का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए मंगलवार को बोकारो परिस

By Edited By: Publish:Tue, 04 Aug 2015 09:06 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2015 09:06 PM (IST)
नैतिक मूल्य आधारित शिक्षा जरूरी

बोकारो : दैनिक जागरण की ओर से जागरण संस्कारशाला का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए मंगलवार को बोकारो परिसदन में गोष्ठी का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों का बोध कराने व देश की सभ्यता-संस्कृति से जोड़ने के उद्देश्य से इसका आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान चास-बोकारो के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षाविदें ने जागरण के इस प्रयास की भूरि-भूरि प्रशंसा की और इस अभियान में आगे बढ़कर हर संभव सहयोग की बात कही। क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि बच्चों को देश की सभ्यता व संस्कृति से जोड़ने का प्रयास सराहनीय है। इंटरनेट की दुनिया से निकल कर बच्चों को नैतिक मूल्यों से परिचित कराना जरूरी है। इस दिशा में दैनिक जागरण की पहल तारीफ के काबिल है। सरदार पटेल पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विश्वजीत पात्रा ने कहा कि बच्चे देश के कर्णधार हैं। इनको तराशने व देश की सभ्यता से परिचित कराने का बेहतर तरीके से प्रयास किया जा रहा है। चिन्मय विद्यालय के पीआरओ संजीव ¨सह ने कहा कि आजकल भागदौड़ के जीवन में कई लोग बच्चों पर विशेष ध्यान नहीं दे पाते हैं। बच्चों को नैतिकता का पाठ पढ़ाना जरूरी है। इस दिशा में दैनिक जागरण बेहतर काम कर रहा है। एमजीएम हायर सेकेण्ड्री स्कूल के मधुर ने कहा कि मोबाइल, टीवी के युग में बच्चे अपनों से दूर होते जा रहे हैं। वे रिश्ते की अहमियत का ख्याल नहीं रखते हैं। ऐसी स्थिति में इन्हें संस्कारयुक्त शिक्षा देना जरूरी है। एआरएस पब्लिक स्कूल के शिक्षक शीतांशु कुमार, एफ वन पब्लिक स्कूल के निदेशक करीम अंसारी व अनिल कुमार, कैंब्रिज स्कूल आफ लर्निंग के विजय कुमार, पायोनियर पब्लिक स्कूल के प्रमोद कुमार व सुरेश कुमार ने भी दैनिक जागरण के प्रयास की सराहना की।

chat bot
आपका साथी