कोल हैंड¨लग व कोक सोर्टिंग प्लांट का निर्माण शुरू

बोकारो : बीएसएल के कोक अवन बैटरी संख्या-8 का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। इस परियोजना के एक अहम हिस्

By Edited By: Publish:Tue, 04 Aug 2015 07:55 PM (IST) Updated:Tue, 04 Aug 2015 07:55 PM (IST)
कोल हैंड¨लग व कोक सोर्टिंग प्लांट का निर्माण शुरू

बोकारो : बीएसएल के कोक अवन बैटरी संख्या-8 का पुनर्निर्माण किया जा रहा है। इस परियोजना के एक अहम हिस्से के तौर पर कोल हैंड¨लग एवं कोक सोर्टिंग प्लांट का भी निर्माण किया जा रहा है जिसका शुभारंभ महाप्रबंधक प्रभारी आरएस चतुर्वेदी ने किया। कोल हैंडलिंग एवं कोक सोर्टिंग प्लांट कोक अवन बैटरी संख्या-7 एवं 8 दोनों ही के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। कोल हैंड¨लग प्लांट से दोनों बैटरियों को कोयला फीड की जाएगी, जबकि कोक सोर्टिंग प्लांट कोक को ठंडा करने, स्क्रीन करने और कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से ब्लास्ट फर्नेस को फीड करने के काम आएगी। कोल हैंड¨लग एवं कोक सोर्टिंग प्लांट के निर्माण का कार्य मेसर्स पॉल वर्थ इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स एनपी कंस्ट्रक्शन्स द्वारा की जाएगी। निर्माण कार्य बीएसएल के परियोजना विभाग की टीम में शामिल महाप्रबंधक एमएम जलतारे, उप महाप्रबंधक सुब्रत सेन एवं एस बांदी, वरीय प्रबंधक ए रजा तथा उप प्रबंधक विजय चंद ¨सह व दीपक कुमार की देखरेख में होगा। कोक अवन बैटरी संख्या-8 के पुनर्निर्माण का कार्य पूरा हो जाने पर बीएसएल अपने कोक एवं कोक अवन गैस की आवश्यकताओं की दिशा में और अधिक आत्मनिर्भर बन सकेगा। इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रभारी बीपी वर्मा सहित कोक अवन एवं परियोजना विभाग के अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी