कोरे कागज पर बच्चों ने उकेरा मनोभाव

जासं, बोकारो: रुपाली आर्ट सेंटर की ओर से सिटी पार्क में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ल

By Edited By: Publish:Sun, 26 Apr 2015 09:07 PM (IST) Updated:Mon, 27 Apr 2015 04:53 AM (IST)
कोरे कागज पर बच्चों ने उकेरा मनोभाव

जासं, बोकारो: रुपाली आर्ट सेंटर की ओर से सिटी पार्क में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। लिम्का बुक रिकार्डधारी चित्रकार मोहन आजाद ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि चित्रकार जीवन के रंग को कागज पर उकेरता है। इससे बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है। इस क्षेत्र में करियर की असीम संभावनाएं हैं। डीपीएस, चिन्मय विद्यालय, जीजीपीएस, डीएवी पब्लिक स्कूल, केवी एक, दी पेंटाकास्टल एसेम्बली स्कूल, संत जेवियर्स स्कूल, श्री अय्यप्पा पब्लिक स्कूल, एमजीएम हायर सेकेंड्री स्कूल, केरली स्प्रींग्डल स्कूल, होली क्रास स्कूल, सरदार पटेल स्कूल, आशा लता विकलांग विकास केन्द्र के विद्यार्थियों ने कोरे कागज पर मन के भाव उकेरे। मौके पर अशोक कुमार, पशुपति नाथ पांडेय, धर्मेन्द्र कुमार, सामा चटर्जी, शशि कुमारी, मिताली बोरा, समरेश कुमार, दीनानाथ प्रसाद, संजीत कुमार, तारापद गोप, तस्लीम मियां, शशिभूषण तिवारी उमा कुमारी, सुशील ¨सह नेत्रे, रंजीत कुमार, संजय शान, अजय कुमार आदि थे।

chat bot
आपका साथी