स्वाइन फ्लू के प्रति किया जागरूक

संस, संडेबाजार: कृष्णा सुदर्शन सेंट्रल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने स्वाइन फ्लू के बचाव व रोकथाम को ले

By Edited By: Publish:Sat, 28 Feb 2015 07:38 PM (IST) Updated:Sun, 01 Mar 2015 03:55 AM (IST)
स्वाइन फ्लू के प्रति किया जागरूक

संस, संडेबाजार: कृष्णा सुदर्शन सेंट्रल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने स्वाइन फ्लू के बचाव व रोकथाम को लेकर जागरूकता रैली निकाली। रैली में हम सुरक्षित देश सुरक्षित, स्वाईन फ्लू की सही पहचान, समस्या का पहला निदान, सफाई में रहे आगे, सारी बीमारी भागे, जानकारी ही बचाव है, बचाव ही इलाज है आदि नारे लगा रहे थे। रैली में शामिल छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने गाधीनगर स्कूल परिसर से निकलकर काश्मीर कालोनी, कुरपनिया मुख्य चौक, गाधीनगर थाना, संडेबाजार दुर्गामंडप, संडेबाजार नीचे क्वार्टर आदि क्षेत्रों में भ्रमण किया। प्राचार्या ममता सिंह ने कहा कि स्वाईन फ्लू का प्रकोप कई शहरों में तेजी से फैल रहा है। इसको देखते हुए क्षेत्र के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। सफल बनाने में उप प्राचार्य विवेकानंद पाडेय, डॉ. मृदुल राकेश, मनोज पाडेय, जीरमा कुमारी, अंचल ठाकुर, नरेन्द्र प्रताप सिंह, अर्पणा सिंह, अनिता देवी, पूनम विद्यार्थी, समन्विता चक्रवर्ती सहित विद्यालय परिवार का योगदान रहा।

chat bot
आपका साथी