युवा क्लब गोनियाटो बना विजेता

संवाद सूत्र, नावाडीह : स्थानीय विनोद बिहारी महतो स्टेडियम में शहीद गणेश महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नाम

By Edited By: Publish:Fri, 30 Jan 2015 06:26 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jan 2015 06:26 PM (IST)
युवा क्लब गोनियाटो बना विजेता

संवाद सूत्र, नावाडीह : स्थानीय विनोद बिहारी महतो स्टेडियम में शहीद गणेश महतो मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच संपन्न हो गया। युवा क्लब गोनियाटो ने 3-2 गोल से परसबनी की टीम को हराकर चैंपियनशिप पर कब्जा जमा लिया। विजेता टीम को डुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने गोल्डन कप और 11 हजार रुपये प्रदान किया। उपविजेता टीम को सिल्वर कप व 7500 रुपये देकर प्रोत्साहित किया। कहा कि खेल से उन्हें काफी लगाव है। खिलाड़ियों के लिए गोनियाटो में मैदान का निर्माण कराया गया है। खिलाड़ी जमीन की व्यवस्था करें, प्रखंड की प्रत्येक पंचायत में स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा, ताकि उसमें खिलाड़ी अभ्यास कर अपनी प्रतिभा निखारें।

उन्होंने कहा कि उनके दिवंगत अनुज गणेश महतो एक बेहतरीन खिलाड़ी थे। उनकी पुण्यतिथि पर अलारगो में और जयंती पर हर वर्ष नावाडीह में खेल का आयोजन होता रहेगा, ताकि क्षेत्र में राज्य स्तर के खिलाड़ी उभर सकें। मैन ऑफ द मैच का खिताब युवा क्लब गोनियाटो के सुरेश महतो को दिया गया। झामुमो के केंद्रीय सदस्य जयनारायण महतो, विधायक प्रतिनिधि गौरीशंकर महतो एवं मुखिया किरण देवी सहित बालेश्वर महतो, भोलाराम महतो, सोनाराम हेम्ब्रम, भुनेश्वर मुर्मू, विश्वनाथ महतो, गणेश महतो पारो, मंटू प्रसाद, दिलीप साव, बनवारी राम आदि थे।

chat bot
आपका साथी