गोमिया में आयुक्त की हिदायत बेअसर

संवाद सूत्र, स्वांग : उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त एसएस मीणा ने जिस गोमिया प्रखंड सह अंचल कार

By Edited By: Publish:Fri, 30 Jan 2015 05:44 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jan 2015 05:44 PM (IST)
गोमिया में आयुक्त की हिदायत बेअसर

संवाद सूत्र, स्वांग : उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त एसएस मीणा ने जिस गोमिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय का दो दिन पूर्व निरीक्षण कर अधिकारी-कर्मचारियों को कार्यालय में रहने की सख्त हिदायत दी थी, मगर शुक्रवार को कार्यालय अपने पुराने ढर्रे पर नजर आया। जागरण टीम ने पूर्वाह्न करीब 11:30 बजे जब गोमिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय का अवलोकन किया। प्रज्ञा केंद्र में काफी भीड़ थी। वहा लोग आधार कार्ड, जाति, आय एवं आवासीय प्रमाणपत्र के लिए जुटे थे।

-------------

दृश्य-एक

अंचलाधिकारी कार्यालय बंद पड़ा था। वहा कई ग्रामीण खड़े थे जो जाति, आय एवं अवासीय प्रमाणपत्र के संबंध में सीओ मैडम से मिलने आए थे। उनसे मुलाकात नहीं होने से वे सभी दुखी दिखे। उसके बाद टीम नजारत कार्यलय पहुंची, जहा नाजिर कार्य कर रहे थे। बताया कि सीओ मैडम मीटिंग में गई हैं।

----------

दृश्य-दो

लगभग 12 बजे टीम प्रमुख कार्यालय पहुंची, जो बंद पड़ा था और दरवाजे औरं आसपास काफी धूल जमी थी। यहा पूछने पर पता चला कि प्रमुख व उपप्रमुख यदाकदा ही यह कार्यालय आते हैं।

-----------

दृश्य-तीन

टीम 12:15 बजे प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के कार्यालय पहुंची, यहा भी ताला जड़ा था। कुछ ग्रामीण बाहर उनका इंतजार कर रहे थे।

---------

अधिकारी से मुलाकात मुश्किल

सीओ के इंतजार में अंचल कार्यालय परिसर में मौजूद राजेश कुमार मंडल, दुलार कुमार, घनश्याम महतो, गणोश यादव, शरण राम आदि ने बताया कि मैडम कार्यालय में नहीं रहती है। काम कराने के लिए कई-कई दिन चक्कर लगाना पड़ता है। उन लोगों ने बताया कि प्रखंड कार्यालय से सटे सीडीपीओ कार्यालय का भी हाल-बेहाल है। कार्यालय तो केवल पर्यवेक्षिकाओं के भरोसे चलता है। सीडीपीओ कार्यालय में पर्यवेक्षिकाओं की उपस्थिति में पोषाहार का उठाव हो रहा था।

chat bot
आपका साथी