खेतको में छापा, कोयला बरामद

संवाद सूत्र, कथारा : पेटरवार थाना क्षेत्र की खेतको बस्ती स्थित दामोदर नदी के समीप से पुलिस ने शुक्रव

By Edited By: Publish:Fri, 28 Nov 2014 08:44 PM (IST) Updated:Fri, 28 Nov 2014 08:44 PM (IST)
खेतको में छापा, कोयला बरामद

संवाद सूत्र, कथारा : पेटरवार थाना क्षेत्र की खेतको बस्ती स्थित दामोदर नदी के समीप से पुलिस ने शुक्रवार को छापेमारी कर लगभग 32 टन कोयला जब्त किया। छापेमारी में पेटरवार व बोकारो थर्मल थाना सहित तेनुघाट ओपी की पुलिस शामिल थी। पुलिस कप्तान जितेंद्र कुमार सिंह को अवैध कोयले का भंडार होने की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने उन तीन थाना की पुलिस की टीम गठित कर छापेमारी कराई। टीम का नेतृत्व जरीडीह सह बेरमो सर्किल के पुलिस इंस्पेक्टर विनय सिंह कर रहे थे। छापेमारी दल को देखते ही कोयला चोर भाग गए। कोयला जब्त कर पुलिस ने इसकी सूचना सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी मेजर मनीष कुमार को दी। जब्त कोयला को पुलिस ने सीसीएल जारंगडीह के पीओ केके पंडा को सौंप दिया। पुलिस इंस्पेक्टर ने कहा कि यहां सीसीएल की खदानों एवं साइडिंग से कोयला चोरी कर लाया जाता है। उसके बाद ट्रक एवं ट्रैक्टर पर लादकर बाहर भेजा जाता है। छापेमारी में बोकारो थर्मल थाना प्रभारी लक्ष्मीकात, पेटरवार थाना प्रभारी त्रियुगीनाथ झा, तेनुघाट ओपी प्रभारी प्रदीप कुमार शाही, जारंगडीह परियोजना के सुरक्षा सुपरवाइजर जाकिर अंसारी सहित गणेश यादव, राजेन्द्र राम, रामचंद्र महतो आदि थे।

chat bot
आपका साथी