सेल के भिलाई इस्पात संयंत्र में बहाल होंगे 11 नए अधिकारी

- 14 दिसंबर से 4 जनवरी तक जमा होगा ऑनलाइन आवेदन जागरण संवाददाता बोकारो स्टील अथॉरिट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 09:53 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 09:53 PM (IST)
सेल के भिलाई इस्पात संयंत्र में बहाल होंगे 11 नए अधिकारी
सेल के भिलाई इस्पात संयंत्र में बहाल होंगे 11 नए अधिकारी

- 14 दिसंबर से 4 जनवरी तक जमा होगा ऑनलाइन आवेदन

जागरण संवाददाता, बोकारो: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के भिलाई इस्पात संयंत्र में 11 नए प्रबंधक की बहाली की जाएगी। इस बाबत सेल मुख्यालय ने अधिसूचना जारी कर दी है। पद की अर्हता रखने वाले उम्मीदवार आगामी 14 दिसंबर से 4 जनवरी तक सेल के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते है। जिसके बाद उनका चयन उक्त पद पर प्रबंधन द्वारा गठित कमेटी साक्षात्कार के माध्यम से करेगी। साक्षात्कार में सफल उम्मीदवारों का मेडिकल जांच करने के बाद उन्हें कंपनी में स्थायी तौर पर नियुक्ति का प्रमाण पत्र दे दिया जाएगा। नव चयनित अधिकारी कंपनी में ई-3 ग्रेड पर अपनी सेवा प्रदान करेंगे। जहां शैक्षणिक योग्यता के मामले में उन्हें मान्यता प्राप्त संस्थान से बीई-बीटेक के साथ अभियंता की डिग्री अनिवार्य की गई है। उम्र सीमा के मामले में उनकी आयु 35 वर्ष से ज्यादा नही होनी चाहिए। प्रबंधन कंपनी में मैनपावर की कमी को दूर करने के साथ संयंत्र के उत्पादन की गति को बरकरार रखने के लिए बीएसपी में कूल 11 पदों पर मैनेजर की बहाली करने जा रही है। इनमें मैनेजर कास्टिग ऑपरेशन के 2, एसआरयू यूनिट के 2, मैकेनिकल मैनटेनेंश हाईड्रोलिक सिस्टम के 3, मैकेनिकल मैनटेनेंश कास्टर के 2 तथा कन्वर्टर ऑपरेशन व मैकेनिकल मैनटेनेंश कन्वर्टर के एक-एक पद पर उम्मीदवारों को नियुक्त करने का फैसला सेल मुख्यालय ने लिया है।

chat bot
आपका साथी