सभी छात्रों का बनेगा आधार कार्ड

By Edited By: Publish:Sat, 04 May 2013 09:25 PM (IST) Updated:Sat, 04 May 2013 09:26 PM (IST)
सभी छात्रों का बनेगा आधार कार्ड

बोकारो : बोकारो समाहरणालय के सभागार में शनिवार को उपायुक्त अरवा राजकमल की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्कूली बच्चों के आधार कार्ड पर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी। जिला शिक्षा अधीक्षक पीवी शाही ने बताया कि सभी बच्चों का ब्योरा तैयार करना है ताकि उनका आधार कार्ड बनवाया जा सके। 10 मई तक एससी विद्यार्थियों का ब्योरा जमा कर देना है।

उन्होंने कहा कि इस काम में विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, बीईईओ और अन्य कर्मी सहयोग करेंगे। जिस प्रखंड से 10 मई तक बच्चों का ब्योरा नहीं मिलेगा, वहां के लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी। ब्लॉक में शिविर लगाकर विद्यार्थियों का आधार कार्ड बनवाया जाएगा। डीएसई ने कहा कि चंदनकियारी में 627 क्विंटल चावल में गड़बड़ी का मामला सामने आया जिसकी जांच चल रही है। दोषी पाए गए लोगों पर कार्रवाई की जाएगी।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी