10 थानेदार समेत डेढ़ दर्जन से अधिक दारोगा बनेंगे इंस्पेक्टर

---1994 बैच के दारोगाओं को 24 वर्ष बाद मिलेगी प्रोन्नति ---मुख्यालय से जारी प्रोन्नति के लिए फिट

By JagranEdited By: Publish:Wed, 18 Jul 2018 10:05 PM (IST) Updated:Wed, 18 Jul 2018 10:05 PM (IST)
10 थानेदार समेत डेढ़ दर्जन से अधिक दारोगा बनेंगे इंस्पेक्टर
10 थानेदार समेत डेढ़ दर्जन से अधिक दारोगा बनेंगे इंस्पेक्टर

---1994 बैच के दारोगाओं को 24 वर्ष बाद मिलेगी प्रोन्नति

---मुख्यालय से जारी प्रोन्नति के लिए फिट लिस्ट में जिले में कई अफसरों का नाम शामिल जागरण संवाददाता, बोकारो:

अगर सबकुछ ठीक ठाक रहा, तो बहुत जल्द जिले भर के 10 थानेदारों के अलावा डेढ़ दर्जन से अधिक दारोगा इंस्पेक्टर बन जाएंगे। सभी दारोगा लगभग 24 वर्ष की नौकरी के बाद प्रोन्नति पाएंगे। मुख्यालय से जारी प्रोन्नति के लिए फिट लिस्ट में सभी का नाम मौजूद है। सूची में पेटरवार थानेदार अर¨वद कुमार, नावाडीह थानेदार लक्ष्मीकांत, चास मुफस्सिल थानेदार आनंद झा, गोमिया थानेदार अनिल कुमार शर्मा, पिण्ड्राजोरा थानेदार रामजी राय, सियालजोरी थानेदार मनोज कुमार महतो, पेंक नारायणपुर थानेदार शिव लाल टुड्डू, आइइएल थानेदार सकलदीप ¨सह समेत दारोगा रामधारी उरांव, गांगा राम बानरा, सुदर्शन टोप्पो, रोस्तो हाइब्रू, दिलीप कुमार सोय, जगु पूर्ति, श्याम लाल डोंगो, काशी नाथ पाण्डेय वसीम अहमद, और सेक्टर छह थानेदार विपिन कुमार हैं। दारोगा वसीम और विपिन कुमार 2012 बैच के सब इंस्पेक्टर हैं। इस बैच के अधिकारियों का नाम भी जिले से राज्य मुख्यालय ने मांगा था। इनमें दो प्रोन्नति के लिए योग्य पाए गए हैं। बताया जा रहा है कि 1994 बैच के अफसरों को प्रोन्नति देने के बाद रिक्त पदों की संख्या नहीं बच पाएगी इसी वजह से योग्य पाए जाने के लिए बाद भी 2012 बैच के अधिकारियों को प्रोन्नति इस बार नहीं मिल पाएगी। राज्य भर में 269 रिक्तियां बताई जा रही हैं।

chat bot
आपका साथी