डोगरी गानों की ताल पर विद्यार्थियों ने मचाई धमाल

संवाद सहयोगी कटड़ा आधार शिविर कटड़ा में श्राइन बोर्ड के आध्यात्मिक केंद्र में किड्जी

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Mar 2019 09:45 AM (IST) Updated:Mon, 04 Mar 2019 09:45 AM (IST)
डोगरी गानों की ताल पर विद्यार्थियों ने मचाई धमाल
डोगरी गानों की ताल पर विद्यार्थियों ने मचाई धमाल

संवाद सहयोगी, कटड़ा : आधार शिविर कटड़ा में श्राइन बोर्ड के आध्यात्मिक केंद्र में किड्जी स्कूल ने अपने वार्षिक दिवस पर संध्या समारोह का आयोजन कर इस दिवस को धूमधाम से मनाया।

कार्यक्रम का शुभारभ मुख्यातिथि पूर्व विद्यायक अजय नंदा ने किया। बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिसमें पंजाबी, डोगरी, हिदी संस्कृति के गानों पर प्रस्तुति देकर सबका खूब मनोरंजन किया, परंतु मुख्य रूप डुग्गर संस्कृति पर आधारित गीतों ने खूब तालियां बटोरीं। इसके साथ ही स्कूल शिक्षकों ने किड्जी स्कूल की स्थापना से लेकर अब तक के सफर पर रोशनी डाली। इस अवसर पर राज्यमंत्री अजय नंदा के सहित स्कूल के प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने भी बच्चों को सत्य के मार्ग पर चलने के साथ-साथ कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी