कटड़ा के मंदिरों में हुई विशेष पूजा-अर्चना

संवाद सहयोगी कटड़ा अयोध्या राम मंदिर के भूमि पूजन के समय नगर कटड़ा के सभी मंदिरों में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 07:49 AM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 07:49 AM (IST)
कटड़ा के मंदिरों में हुई विशेष पूजा-अर्चना
कटड़ा के मंदिरों में हुई विशेष पूजा-अर्चना

संवाद सहयोगी, कटड़ा : अयोध्या राम मंदिर के भूमि पूजन के समय नगर कटड़ा के सभी मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की गई। नगर कटड़ा के सुप्रसिद्ध शिव दर्शन मंदिर, ऐतिहासिक रघुनाथ मंदिर, हनुमान मंदिर, बिजलीघर मंदिर, महालक्ष्मी मंदिर, टी गार्डन मंदिर, भूमिका मंदिर, बाणगंगा मंदिर, चरण पादुका मंदिर आदि समस्त मंदिरों में इस शुभ बेला पर मंदिर के पुजारियों के साथ ही सेवकों ने विशेष पूजा-अर्चना कर शंखनाद के साथ ही ढोल, घड़ियाल, घंटी आदि बजाकर इस शुभ घड़ी का अभिनंदन किया।

इस मौके पर प्रभु श्रीराम को विशेष भोग लगाकर उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। दूसरी ओर कोरोना महामारी को लेकर विशेष शारीरिक दूरी का भी ध्यान रखा गया। इस शुभ घड़ी पर नगर के सभी मंदिर जय श्रीराम के जयकारों से गुंजायमान हो गए। वहीं, इस शुभ घड़ी पर नगरवासियों ने अपने घरों में स्थापित मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की और शाम ढलते ही इस पवित्र घड़ी को अलौकिक ढंग से मनाया। समस्त नगरवासियों के साथ ही समस्त मंदिरों में शाम के समय भव्य दीपमाला की गई।

chat bot
आपका साथी