महिला के पोते की रिपोर्ट भी आई निगेटिव

जागरण संवाददाता ऊधमपुर शहर के शक्तिनगर में कोरोना संक्रमित पाई गई 70 साल की महिला क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 02:05 AM (IST) Updated:Tue, 26 May 2020 06:11 AM (IST)
महिला के पोते की रिपोर्ट भी आई निगेटिव
महिला के पोते की रिपोर्ट भी आई निगेटिव

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : शहर के शक्तिनगर में कोरोना संक्रमित पाई गई 70 साल की महिला को कोरोना संक्रमण किससे हुआ, यह सवाल स्वास्थ्य विभाग के लिए अनबुझ पहेली बनता दिख रहा है। कोरोना संक्रमित महिला के पोते की कोरोना जांच रिपोर्ट भी सोमवार को निगेटिव आ गई है। कोरोना संक्रमित महिला का पता चलने के बाद उसके पति, दो बेटों, दो बहुओं, दो पोतों, एक पोती और घर पर काम करने वाली महिला के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे। स्वास्थ्य विभाग को पहले महिला को संक्रमण दोनों में से किसी एक बेटे से मिलने की आशंका थी। क्योंकि एक बेटा ऊधमपुर सब्जी मंडी और दूसरा एक निजी क्लीनिक में काम करता था। दोनों बेटों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के लिए महिला के घर काम करने वाली महिला के अलावा उसका मार्च से देहरादून से लौटा पोता संदिग्ध बन गया। काम वाली महिला की रिपोर्ट भी निगेटिव आने के बाद केवल मात्र पोता ही संदिग्ध रह गया था। मगर उसकी रिपोर्ट भी सोमवार को निगेटिव आ गई है। ऐसे में महिला को कोरोना संक्रमण किससे हुआ, यह सवाल अब स्वास्थ्य विभाग के लिए अनबुझ पहेली बनता नजर आ रहा है।

chat bot
आपका साथी