ऊधमपुर में अब वीकेंड लॉकडाउन नहीं, आठ और पॉजिटिव पाए गए

जागरण संवाददाता ऊधमपुर अनलॉक चार में जारी की गई नई गाइड लाइन के तहत अब ऊधमपुर जिले

By JagranEdited By: Publish:Thu, 03 Sep 2020 07:55 AM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2020 07:55 AM (IST)
ऊधमपुर में अब वीकेंड लॉकडाउन नहीं, आठ और पॉजिटिव पाए गए
ऊधमपुर में अब वीकेंड लॉकडाउन नहीं, आठ और पॉजिटिव पाए गए

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : अनलॉक चार में जारी की गई नई गाइड लाइन के तहत अब ऊधमपुर जिले समेत अन्य स्थानों पर वीकेंड लॉकडाउन नहीं होगा। नई गाइड लाइन के तहत कोई भी डिप्टी कमिश्नर अब बिना अनुमति कहीं भी लॉकडाउन नहीं लगा सकता है। ऊधमपुर के जिला उपायुक्त डॉ. पियूष सिंगला ने इसकी पुष्टि की है।

वहीं, कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच बुधवार को कोरोना संक्रमण के आठ और मामले पाए गए। संक्रमित पाए गए लोगों में तीन यात्री हैं। इसके अलावा कोर्ट रोड पर चलाए गए अभियान में चार और लोग संक्रमित पाए गए। वहीं, जम्मू में उपचाराधीन कोरोना मरीज की मौत हो गई। जांच में वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया। मृतक चिनैनी के गडियान का रहने वाला था। उसे 21 अगस्त को सीने में दर्द की शिकायत होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसका 25 अगस्त को कोरोना का टेस्ट कराया गया। 26 अगस्त को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बुधवार को उसकी जम्मू में उपचार के दौरान मौत हो गई। कोरोना पॉजिटिव का अंतिम संस्कार

जम्मू में बुधवार को कोरोना संक्रमण से मरे व्यक्ति का एसओपी का पालन करते हुए चिनैनी के गांव गारियां में अंतिम संस्कार कर दिया गया। अंतिम संस्कार प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार चिनैनी बलवंत सिंह वजीर की देखरेख में किया गया। ऊधमपुर में हुई व्यापक सैंपलिंग

बुधवार को ऊधमपुर में बड़े पैमाने पर कोरोना के सैंपल जांच के लिए एकत्र किए गए। अभियान कालर से लेकर सैलाब तालाब तक चलाया गया। इस दौरान 550 लोगों के सैंपल जांच के लिए एकत्र किए। इस दौरान बीडीओ कार्यालय स्टाफ, एक्सईएन आरईडब्ल्यू, जीपी फंड कार्यालय, कृषि उपमंडल कार्यालय, पशुपालन विभाग, देविका बैंक, जम्मू कश्मीर बैंक के अलावा व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सैंपलिंग की गई।

chat bot
आपका साथी