किश्तवाड़ में ठंड बढ़ी, गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हुए लोग

संवाद सहयोगी किश्तवाड़ इस वर्ष सर्दियों ने अक्टूबर माह में ही दस्तक दे दी है जिसके चलते पू

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 09:32 AM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 06:23 AM (IST)
किश्तवाड़ में ठंड बढ़ी, गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हुए लोग
किश्तवाड़ में ठंड बढ़ी, गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हुए लोग

संवाद सहयोगी, किश्तवाड़ : इस वर्ष सर्दियों ने अक्टूबर माह में ही दस्तक दे दी है, जिसके चलते पूरा इलाका ठंड की चपेट है। लोग गर्म कपड़े पहनने के लिए मजबूर हो गए है।

वैसे तो अक्टूबर और नवंबर के मध्य तक सुबह-शाम हल्की सी ठंड महसूस होती थी, लेकिन स्वेटर व जैकेट पहनने की कोई खास जरूरत नहीं पड़ती थी। नवंबर माह के मध्य के बाद लोग सुबह-शाम स्वेटर और जैकेट पहनते थे, लेकिन इस वर्ष लगता है कि सर्दियां थोड़ी लंबी होने जा रही हैं, क्योंकि अभी अक्टूबर का महीना चल रहा है और अभी से ही लोगों ने स्वेटर और जैकेट पहन ली है। कारण है कि एक सप्ताह पहले भी हल्की बारिश व पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी हुई थी और मौसम ठंडा हो गया था। बीच में फिर दोबारा मौसम ने करवट बदली और तीन-चार दिन गर्मी रही, लेकिन वीरवार रात को और शुक्रवार को बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी ने मौसम इतना ठंडा कर दिया कि लोग सर्दी से बचने के लिए तरह-तरह के उपाय करते हुए नजर आ रहे हैं। शनिवार को आसमान पर बादल छाए रहे और बीच-बीच में कहीं बूंदाबांदी होती रही, जिसके चलते ठंड इतनी बढ़ गई है कि लोगों को गर्म कपड़े पहनना भी जरूरी हो गया।

किश्तवाड़ से सटे ऊपरी पहाड़ अभी से ही सफेद हो गए हैं। ऐसा लगता है कि अब इन पहाड़ों की सफेदी आसानी से नहीं जा सकती, क्योंकि इसके ऊपर और बर्फ गिरती जाएगी। ऐसा लग रहा है कि इस साल की सर्दियों ने जल्दी ही दस्तक दे दी है।

chat bot
आपका साथी