खराब मौसम के बावजूद वैष्णो देवी यात्रा सुचारू

संवाद सहयोगी कटड़ा खराब मौसम तथा लगातार बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं के हौसले पूरी तरह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Aug 2019 09:21 AM (IST) Updated:Sun, 18 Aug 2019 06:31 AM (IST)
खराब मौसम के बावजूद वैष्णो देवी यात्रा सुचारू
खराब मौसम के बावजूद वैष्णो देवी यात्रा सुचारू

संवाद सहयोगी, कटड़ा : खराब मौसम तथा लगातार बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं के हौसले पूरी तरह से बुलंद है। वर्तमान में मां वैष्णो देवी की यात्रा पूरी तरह से सुचारू है हालांकि अपनी वैष्णो देवी यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को बारिश के साथ ही ठंडी हवाओं तथा मार्ग पर फिसलन आदि का सामना करना पड़ रहा है पर श्रद्धालु पूरे जोश के साथ निरंतर वैष्णो देवी भवन की ओर बढ़ रहे हैं। खराब मौसम के बावजूद बैटरी कार सेवा, पैसेंजर केबल कार सेवा आम दिनों की तरह सुचारू है। पर आसमान के साथ ही त्रिकूट पर्वत पर छये घने बादलों के चलते शुक्रवार को भी आधार शिविर कटड़ा से चलने वाली हेलीकॉप्टर सेवा बुरी तरह से प्रभावित रही और इच्छुक श्रद्धालु पैदल या फिर घोड़ा, पिट्ठू अथवा पालकी आदि कर परिजनों के साथ लगातार वैष्णो देवी भवन की ओर जाते रहे। 5 अगस्त को कुल 13000 श्रद्धालुओं ने मां वैष्णो देवी के चरणों में हाजिरी लगाई थी तो वहीं 16 अगस्त यानी शुक्रवार को बाद दोपहर 3:30 बजे तक करीब 7000 श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा कर परिजनों के साथ वैष्णो देवी भवन की ओर रवाना हो चुके थे।

chat bot
आपका साथी