शिवखोड़ी यात्रा मार्ग पेयजल की किल्लत

संवाद सहयोगी, पौनी : पिछले कुछ दिन से आधार शिविर रनसू शिवखोड़ी में पेयजल की किल्लत से शिव भक्त

By JagranEdited By: Publish:Wed, 30 Jan 2019 06:37 AM (IST) Updated:Wed, 30 Jan 2019 06:37 AM (IST)
शिवखोड़ी यात्रा मार्ग पेयजल की किल्लत
शिवखोड़ी यात्रा मार्ग पेयजल की किल्लत

संवाद सहयोगी, पौनी : पिछले कुछ दिन से आधार शिविर रनसू शिवखोड़ी में पेयजल की किल्लत से शिव भक्तों को परेशानी हो रही है। रनसू से गुफा तक यात्रा मार्ग पर भले ही नल लगाए गए हों लेकिन इनमें पानी नहीं आ रहा है। शिवखोड़ी में रोजाना पांच से छह हजार श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं। इसके अलावा यात्रा मार्ग पर घोड़ा, पिट्ठू का काम करने वाले करीब 200 मजदूर व उनके घोड़ों के लिए भी पीने का पानी नहीं मिल रहा है। श्रद्धालुओं को मजबूरन बाजार से पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है।

वहीं इस संबंध में शिवखोड़ी श्राइन बोर्ड के अधिकारियों ने बताया कि पीएचई विभाग को पानी की सप्लाई बहाल करने के लिए बोल दिया गया है। उम्मीद है कि विभाग की तरफ से शीघ्र समस्या को हल

कर दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी