पीएचई विभाग को दिया दो दिन का अल्टीमेटम

??? ?? ??? ??? ?????? ?????????????? ??? ???? ?? ???? ?? ?????? ?? ???? ?? ?? ?? ??????? ?????-?????? ????? ??? ???? ?? ??? ????? ?? ??????? ????? ????? ?? ????? ????? ????? ?? ?????? ????? ?? ?? ?? ???? ????? ?? ???????? ?? ????????? ????? ????? ?????? ?? ????? ????? ????? ??? ?? ??? ?? ?? ????? ?????? ???? ??? ?? ???? ???? ???? ?? ???? ?? ?????? ????? ???? ????? ?? ??? ??? ????? ?? ?????? ?????? ??? ???? ?? ???? ?? ?????? ???? ??? ??? ??? ????? ????? ?? ????

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Feb 2020 02:20 AM (IST) Updated:Thu, 27 Feb 2020 06:17 AM (IST)
पीएचई विभाग को दिया दो दिन का अल्टीमेटम
पीएचई विभाग को दिया दो दिन का अल्टीमेटम

संवाद सहयोगी, पौनी : पानी की किल्लत से जूझ रहे भांवला के लोगों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दो दिन के अंदर पानी की समस्या दूर नहीं हुई तो वे जम्मू-राजौरी हाईवे जाम कर उग्र प्रदर्शन करेंगे। बेहतर रहेगा कि पीएचई विभाग लोगों की समस्या शीघ्र हल कर दे वरना लोगों के प्रदर्शन के जिम्मेदार विभाग होगा।

भांवला के पूर्व सरपंच रशपाल शर्मा ने कहा कि पीएचई विभाग द्वारा गांव में की जाने वाली पीने के पानी की सप्लाई पिछले काफी दिनों से बंद कर दी गई है। लोगों को पर्याप्त मात्रा में पीने के पानी की सप्लाई नहीं मिल रही है। पीएचई विभाग को अवगत कराने के बावजूद ग्रामीणों की समस्या को हल नहीं किया जा रहा है। लेतर के पूर्व सरपंच केवल कृष्ण पूरी ने बताया कि पिछले कई दिनों से पंचायत में पड़ते करीब आठ गांव में पीने के पानी की समस्या है। विभाग को कई बार टेलीफोन पर सप्लाई नहीं मिलने की जानकारी दी गई, लेकिन कोई सुनाई नहीं हो रही है। अगर ग्रामीणों की समस्या को शीघ्र हल नहीं किया गया तो पंचायत में पड़ते सभी गांववासी जम्मू राजौरी मार्ग जाम करने पर मजबूर हो जाएंगे। इस संबंध में पीएचई विभाग के एईई सुरेश शर्मा का कहना हे कि वह जेई को बोलकर क्षेत्र में तैनात कर्मचारियों से बात कर ग्रामीणों की समस्या को जल्द हल करवाने की कोशिश करेंगे।

chat bot
आपका साथी