दो दिन में पानी न मिला तो चक्का करेंगे जाम

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : पिछले दस दिनों से पानी की किल्लत से परेशान कई मोहल्ला के लोगों

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Sep 2018 09:09 AM (IST) Updated:Sat, 15 Sep 2018 09:09 AM (IST)

दो दिन में पानी न मिला तो चक्का करेंगे जाम
दो दिन में पानी न मिला तो चक्का करेंगे जाम

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : पिछले दस दिनों से पानी की किल्लत से परेशान कई मोहल्ला के लोगों ने शुक्रवार को ऊधमपुर में इंटक प्रदेश सचिव सुमित मगोत्रा के नेतृत्व में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने दो दिन में पानी की आपूíत बहाल न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।

प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे सुमित मगोत्रा तथा प्रदर्शन में शामिल लोगों ने बताया कि ऊधमपुर के साथ लगते दंदयाल गांव की इंद्रा कॉलोनी, जोजड़े दा तालाब, मदाल, प्रताप नगर और टैरां मोहल्ला में गत दस दिनों से पानी की आपूíत नहीं हो रही। जिस वजह से मोहल्लों में पानी की किल्लत से लोग परेशान होकर सड़क पर उतरने को मजबूर हुए हैं।

मगोत्रा ने कहा कि लोग पिछले दस दिनों से पानी के बिना रह रहे हैं और पीएचई विभाग के साथ जिला प्रशासन कुंभकर्णी नींद सोया है। यदि राज्यपाल शासन में भी लोगों को पानी जैसी मूलभूत सुविधा नहीं मिलेगी तो लोगों को सड़कों पर उतरना ही पड़ेगा। शहर से महज तीन किलोमीटर की दूरी पर स्थित गांव में पानी पहुंचाने में विफल पीएचई की वजह से जिला के दूरस्थ इलाकों में स्थिति और परेशानी कैसी होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है।

विभाग को आपूíत को लेकर कोई तकनीकी समस्या होने पर टैंकरों से ही पानी उपलब्ध कराने की गुहार भी लगाई गई मगर टैंकरों से भी पानी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा। विभाग के अधिकारियों से इस बारे में बात की गई, मगर कोई सकारात्मक जबाव नहीं मिल सका। जिस वजह से लोग आंदोलन के लिए मजबूर हुए हैं। मगोत्रा ने चेतावनी दी कि यदि दो दिन के भीतर पानी की आपूíत बहाल या पानी उपलब्ध नहीं कराया गया तो लोग डीसी दफ्तर के बाहर धार रोड़ पर चक्का जाम कर उग्र प्रदर्शन के लिए विवश होंगे। प्रदर्शन में लच्छो राम, शिव राम, विमला देवी, जानो बेगम, इनायत उल्ला, काकू राम, मुंशी राम, जीवन शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी