पीने के पानी को लेकर तहसील के कई गांव में मचा हाहाकार

संवाद सहयोगी, पौनी : क्षेत्र में पीने के पानी को लेकर ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Aug 2018 06:50 PM (IST) Updated:Wed, 29 Aug 2018 06:50 PM (IST)
पीने के पानी को लेकर तहसील के कई गांव में मचा हाहाकार
पीने के पानी को लेकर तहसील के कई गांव में मचा हाहाकार

संवाद सहयोगी, पौनी : क्षेत्र में पीने के पानी को लेकर ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भांवला, भारख रनसू के ग्रामीणों ने बुधवार को प्रदर्शन की चेतावनी दी है। अगर पीएचई विभाग द्वारा पीने के पानी की सप्लाई को बहाल नहीं किया तो पौनी से रनसू शिवखोड़ी, भांवला में राजौरी-पुंछ राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलने वाले वाहनों की आवाजाही को बंद कर दिया जाएगा।

क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है पिछले काफी समय से पीने के पानी को लेकर लोग परेशान हैं। स्थानीय प्रशासन के अलावा संबंधित विभाग के अधिकारियों को भी पीने के पानी की समस्या को दूर करने के लिए कहा गया है, लेकिन विभाग एवं स्थानीय प्रशासन की तरफ से लोगों की समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा स्थानीय प्रशासन को बार-बार क्षेत्र में पीने की पानी की समस्या को दूर करने के लिए अवगत कराया गया है, लेकिन लोगों की समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अगर समस्या को लेकर लोगों ने मार्ग पर वाहनों की आवाजाही को बंद किया तो, इसका जिम्मेदार स्थानीय प्रशासन व संबंधित विभाग होगा।

गौरतलब है कि बरसात के मौसम में भी पीने के पानी की समस्या को लेकर ग्रामीण काफी परेशान हो रहे हैं। पीएचई विभाग द्वारा कुछ-कुछ क्षेत्र में पानी सप्लाई मुहैया कराई जा रही है, लेकिन अधिकांश गांव के ग्रामीण पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं। इस संबंध में पीएचई विभाग के एक्सईएन पीपी अरोड़ा का कहना है वह क्षेत्र में तैनात पीएचई कर्मियों से बात कर समस्या को शीघ्र हल करवा देंगे। इसके अलावा जिन गांव में पीने के पानी की समस्या आ रही है उन गांव के लोग उन्हें अवगत करवाएं, ताकि वह समय रहते समस्या से निजात दिलाने के लिए ठोस कदम उठा सकें।

chat bot
आपका साथी