भक्तों की बाट जोह रहा मां वैष्णो देवी का भवन

लॉकडाउन के कारण दो महीने से विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मां वैष्णो देवी का दरबार है सूना

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 May 2020 07:09 PM (IST) Updated:Sun, 17 May 2020 07:09 PM (IST)
भक्तों की बाट जोह रहा मां वैष्णो देवी का भवन
भक्तों की बाट जोह रहा मां वैष्णो देवी का भवन

राकेश शर्मा, कटड़ा : लॉकडाउन के कारण दो महीने से विश्व प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मां वैष्णो देवी का भवन पूरी तरह से वीरान है। 18 मार्च को श्राइन बोर्ड ने यात्रा स्थगित कर दी थी। मां वैष्णो देवी की गुफाओं का प्रांगण और पूरा भवन परिसर जैसे भक्तों की बाट जोह रहा है। सुबह-शाम सिर्फ पुजारी ही मां वैष्णो देवी की दिव्य आरती कर रहे हैं, जिसका सीधा प्रसारण विश्वभर में बैठे माता के भक्त देख रहे हैं। मां वैष्णो देवी के चरणों में अपने-अपने घरों में बैठकर ही हाजिरी लगा रहे हैं।

एक ओर जहां मां वैष्णो देवी का भवन श्रद्धालुओं की राह देख रहा है तो दूसरी ओर भक्त अपने घरों से ही माता से प्रार्थना कर रहे हैं कि जल्दी से फिर ऐसी परिस्थिति बने कि वे माता के चरणों में पहुंच कर हाजिरी दे सकें। यात्रा स्थगित होने के कारण यात्रा मार्ग और धर्मनगरी कटड़ा तक में वीरानी दिख रही है। सिर्फ सुबह-शाम दिव्य आरती के समय ही मंत्रोच्चारण तथा जयकारे सुनाई देते हैं। फिर दिनभर पक्षियों की चहचहाहट ही सुनाई देती है। इसी वीरानी के कारण तेंदुआ, रीछ और अन्य जंगली जानवर भवन मार्ग पर विचरण कर रहे हैं। कोरोना महामारी नहीं फैलती तो इन दिनों 30 से 35 हजार श्रद्धालुओं का हर दिन आना-जाना रहता।

chat bot
आपका साथी