धार रोड पर वर्कशाप के बाहर खड़े वाहन जाम का सबब

जागरण संवाददाता ऊधमपुर शहर में यातायात की समस्या पहले से गंभीर बनी हुई है। ऊपर से सुभ्

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 01:15 AM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 06:22 AM (IST)
धार रोड पर वर्कशाप के बाहर खड़े वाहन जाम का सबब
धार रोड पर वर्कशाप के बाहर खड़े वाहन जाम का सबब

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : शहर में यातायात की समस्या पहले से गंभीर बनी हुई है। ऊपर से सुभाष चौक के पास स्थित वर्कशॉप वाले उचित जगह पर वाहन की जांच की बजाय सड़क पर ही करते हैं। इससे आए दिन जाम की स्थिति बन जाती है। लेकिन इस समस्या के हल के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा।

सुभाष चौक पर धार रोड और जम्मू श्रीनगर हाईवे पर वाहनों की वर्कशाप और इलेक्ट्रिशियन की दुकानें हैं। इन वर्कशॉप के आगे दिनभर दर्जनों वाहन अपनी मरम्मत करवाने के लिए पहुंचते हैं। मगर उचित जगह न होन के कारण अपनी दुकानें के आगे सड़क किनारे वाहनों को खड़ा कर उनकी मरम्मत करते हैं। दिन भर धार रोड के दोनों तरफ वाहन खड़े रहते हैं। इसके चलते वर्कशॉप के बाहर धार रोड पर वाहनों के गुजरने का रास्ता संकरा रहता है।

वर्कशॉप में जाते समय और वहां से निकलते समय कई बार वाहन बीच सड़क में आकर मोड़ काटते हैं। इससे कई बार जाम लग जाता है। हालांकि यह बहुत देर तक नहीं रहता। मगर फिर भी लोगों को परेशानी होती है। मगर कई बार हाईवे बंद होने पर जब ट्रैफिक का दबाव धार रोड की तरफ होता है तो इस संकरे हिस्से में वाहनों का जाम ज्यादा लगता है।

सुभाष चौक के पास पंप वाली गली में भी मैकेनिक और इलेक्ट्रिशियनों की दुकानें हैं। यह मैकेनिक और इलेक्ट्रिशियन वाहनों की जांच करने के लिए सड़क पर कहीं या पंप के सामने वाहन को खड़ा कर उसकी जांच करते हैं। जिस वजह से लोगों के साथ वाहन चालकों को परेशानी होती है। इससे जाम लगता है, वहीं हादसों की आशंका भी रहती है।

स्थानीय लोगों ने और दुकानदारों ने पुलिस और प्रशासन से इस समस्या को दूर करने के लिए उचित कदम उठाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी