ज्ञापन सौंप की बकाया वेतन जारी करने की मांग

जागरण संवाददाता ऊधमपुर जम्मू कश्मीर आरईटी टीचर्स फोरम का शिष्टमंडल प्रदेश उपाध्यक्ष भु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 May 2019 06:44 PM (IST) Updated:Thu, 16 May 2019 06:44 PM (IST)
ज्ञापन सौंप की बकाया वेतन जारी करने की मांग
ज्ञापन सौंप की बकाया वेतन जारी करने की मांग

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर: जम्मू कश्मीर आरईटी टीचर्स फोरम का शिष्टमंडल प्रदेश उपाध्यक्ष भुपिदर सिंह के नेतृत्व में सीईओ दलजीत सिंह से मिला। शिष्टमंडल ने सीईओ को शिक्षकों की समस्या से अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा।

अपनी समस्याओं की जानकारी सीईओ को देते हुए शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे भुपिद्र सिंह ने कहा कि जिन शिक्षकों का पांच साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है, उनको जल्द ग्रेड-2 में लाया जाए। इसके साथ ही उन शिक्षकों की भी ग्रेड-2 में लाया जाए, जिन शिक्षकों ने जम्मू व बाहरी राज्य की यूनिवर्सिटी से डिग्री की है। फोरम के जिला प्रधान कुलदीप कटोच ने शिक्षकों की समस्याओं को रखा। इसमें पचौरी जोन में मार्च तथा अप्रैल का वेतन न जारी होने की जानकारी दी। इससे हो रही परेशानियों से भी अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि घोरड़ी जोन की भी यही समस्या है। कटोच ने सीईओ उधमपुर से अपील की कि वे सभी जोनल शिक्षा अधिकारियों को समय पर सर्विस बुक पूरी करने तथा समय पर शिक्षकों का वेतन जारी कराना सुनिश्चित करें। सीईओ ने सभी शिष्टमंडल को आश्वासन दिया कि वह शिक्षकों की समस्याएं हल कर मांगों को पूरा करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने शिक्षकों को अपना काम ईमानदारी और जिम्मेदारी से करने को प्रेरित किया।

शिष्टमंडल में प्रीतम दीवान, सुरजीत सिंह, सुरिदर खजुरिया, रवि कुमार, रवि कांत, संजीव गुलेरिया, रणदीप सिंह, दुर्गा सिंह, अंग्रे•ा सिंह, आशीष कुमार, इंद्रजीत सिंह, पवित्र सिंह व घार सिंह सहित अन्य मौजूद थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी