विद्यार्थियों ने किया कक्षाओं का बहिष्कार

संवाद सहयोगी ऊधमपुर बुधवार को रामनगर तहसील में पड़ते केया में सरकारी हायर सेकेंडर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jul 2019 12:35 AM (IST) Updated:Thu, 04 Jul 2019 12:35 AM (IST)
विद्यार्थियों ने किया कक्षाओं का बहिष्कार
विद्यार्थियों ने किया कक्षाओं का बहिष्कार

संवाद सहयोगी, ऊधमपुर: बुधवार को रामनगर तहसील में पड़ते केया में सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने शिक्षकों की कमी को लेकर विद्यार्थियों ने कक्षाओं का बहिष्कार कर रामनगर- बसंतगढ़ मार्ग को बंद कर शिक्षा विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान छात्र नेता अंकित सिंह का कहना था कि जब तक सीईओ ऊधमपुर मौके पर आकर विद्यार्थियों को आश्वासन नहीं देते तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। सुबह आठ बजे के करीब विद्यार्थियों ने स्कूल जाने के बजाए रामनगर- बसंतगढ़ मार्ग पर जमा हुआ तो उन्होंने मुख्य मार्ग जाम कर शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करना शुरू कर दी। धरना प्रदर्शन दोपहर करीब एक बजे सीईओ ऊधमपुर दलजीत सिंह के मौके पर पहुंचने के बाद खत्म हुआ। प्रदर्शन के दौरान करीब पांच घंटे तक चले धरना प्रदर्शन के दौरान सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई थी और जाम के दौरान सैंकड़ों यात्री परेशान होते रहे। विद्यार्थियों के उग्र रोष को देखते हुए शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी को स्वयं मौके पर आना पड़ा। जिसके बाद उन्होंने विद्यार्थियों को आश्वासन दिया कि दो से तीन दिनों के भीतर स्कूल में लेक्चरारों की कमी को दूर कर दिया जाएगा। सीईओ के आश्वासन के बाद विद्यार्थियों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया और वापिस स्कूल को चले गए।

chat bot
आपका साथी