बारिश होने पर तालाब में तबदील हुआ स्पोर्टस परिसर

संवाद सहयोगी ऊधमपुर सुभाष स्टेडियम परिसर में बने स्पोर्टस कौंसिल ऊधमपुर का दफ्तर परिसर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Jun 2019 07:19 PM (IST) Updated:Thu, 13 Jun 2019 12:13 AM (IST)
बारिश होने पर तालाब में तबदील हुआ स्पोर्टस परिसर
बारिश होने पर तालाब में तबदील हुआ स्पोर्टस परिसर

संवाद सहयोगी, ऊधमपुर: सुभाष स्टेडियम परिसर में बने स्पोर्टस कौंसिल ऊधमपुर का दफ्तर परिसर बारिश होने पर तालाब में तबदील हो गया। जिस कारण दफ्तर में आने वाले कर्मचारियों व अधिकारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि कुछ समय पहले स्टेडियम में निर्माण कार्य को शुरू करवाया गया था, लेकिन मौजूदा समय में कार्य बंद है।

गौर हो कि बारिश होते ही दफ्तर परिसर में सारा पानी जमा हो जाता है। अगर देखा जाए तो इसका मैन कारण दफ्तर परिसर में नालियां ब्लॉक होना है। इस बारे में स्पोर्टस कौंसिल जिला अधिकारी सतीश चोपड़ा का कहना है कि दफ्तर परिसर में पानी जमा होने के कारण स्टेडियम में लगे निर्माण कार्य है, क्योंकि पहले नालियां लेवल पर ही थी। लेकिन अब निर्माण कार्य के दौरान दफ्तर परिसर को ऊंचा किया गया है। जिस कारण निर्माण कार्य के दौरान नालियों में मलबा गिरा हुआ है और नालियां कई जगह से बंद पड़ी है। उन्होंने बताया कि इस समस्या को लेकर उन्होंने स्टेडियम में निर्माण कार्य करवा रहे ठेकेदार को बता दिया है। जल्द ही नालियों की मरम्मत कर इसे ठीक कर लिया जाएगा।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी