मांगों को लेकर सफाई कर्मियों का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता ऊधमपुर ठेकेदारी प्रथा बंद करने ढाई दिन के अतिरिक्त वेतन सहित अन्य लंबि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 May 2019 08:43 PM (IST) Updated:Sat, 18 May 2019 06:33 AM (IST)
मांगों को लेकर सफाई कर्मियों का प्रदर्शन
मांगों को लेकर सफाई कर्मियों का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर: ठेकेदारी प्रथा बंद करने, ढाई दिन के अतिरिक्त वेतन सहित अन्य लंबित मांगों को लेकर नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों ने वीरवार को दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन जारी रखा। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि मांगें पूरी करने को लेकर लगातार उनसे झूठे वादे किए गए हैं।

वीरवार को दूसरे दिन सुबह दस बजे नगर परिषद ऊधमपुर सफाई कर्मचारी यूनियन के बैनर तले सफाई कर्मचारी एकत्रित हुए। जहां पर सफाई कर्मचारी यूनियन के जिला प्रधान गिरधारी लाल व ऊधमपुर नगर परिषद यूनियन के प्रधान काका हुसैन की अध्यक्षता में सफाई कर्मचारियों ने नारेबाजी की। इस अवसर पर दोनों अध्यक्षों के साथ उपप्रधान डेविड ने सात साल पूरा कर चुके सफाई कर्मचारियों को नियमित करने, ढाई दिन का वेतन जल्द देने की मांग की। ठेकेदारी व्यवस्था बंद की जाए। उन्होंने कहा छह लाख रुपये देने के बावजूद ठेकेदारी व्यवस्था से पूरी सफाई नहीं हो पा रही है।

जब इस व्यवस्था को लागू करने का विरोध किया था, तब स्थानीय निकाय निदेशक ने भरोसा दिलाया था कि सफाई कर्मचारियों के परिवारों से लोगों को लगाया जाएगा। मगर किसी को नहीं लगाया है। ठेकेदारी प्रथा बंद करवा कर सफाई कर्मचारियों के परिवारों से लोगों को लगाया जाए।जितने वैसे ठेकेदारी प्रथा के तहत दिए जा रहे उससे आधे में ही ज्यादा बेहतर सफाई हो सकती है। मगर फिर भी ऐसा नहीं किया जा रहा।

उन्होंने सफाई कर्मचारियों यूनियन के लिए एक कमरा देने की भी मांग की। इसके लिए निदेशक ने माना तो था, मगर दिया आज तक नहीं गया है। उन्होंने कहा कि नप दफ्तर में कोई शौचालय नहीं है। जगह जगह शौचालय बनवाए जा रहे हैं, मगर नप परिसर में कोई शौचालय नहीं है। जिससे महिला सफाई कर्मचारियों को दिक्कत होती है। सफाई कर्मचारियो को सातवें वेतन आयोग का बकाया भी दिया जाए। इस अवसर पर राजन, बिट्टु, पोली देवी, अनोश मट्टू, मजीद, सरला, मंशो देवी सहित अन्य सफाई कर्मचारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी