जेलबंदियों ने जानी मधुमक्खी पालन व्यवसाय की बारीकियां

जागरण संवाददाता ऊधमपुर जिला जेल ऊधमपुर में मधुमक्खी पालन विभाग के सहयोग से मधुमक्खी पालन व्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 May 2019 12:17 AM (IST) Updated:Fri, 10 May 2019 06:36 AM (IST)
जेलबंदियों ने जानी मधुमक्खी पालन व्यवसाय की बारीकियां
जेलबंदियों ने जानी मधुमक्खी पालन व्यवसाय की बारीकियां

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर:

जिला जेल ऊधमपुर में मधुमक्खी पालन विभाग के सहयोग से मधुमक्खी पालन व्यवसाय जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। इस एक दिवसीय शिविर में विभाग के अधिकारिों ने जेलबंदियों को इस व्यवस्याय के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

जिला जेल सुपरिटेंडेंट हरिष कोतवाल की देखरेख में जिला जेल परिसर में आयोजित इस शिविर में मधुमक्खी पालन विभाग से जिला विकास अधिकारी ने जेलबंधियों को मधुमक्खी पालन के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि यह एक अच्छा व्यवसाय है, जिसे कम लागत से शुरु कर अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है। उन्होंने शहद के औष्धीय व पौषक गुणों के अलावा इसमें लागत, मुनाफे के साथ ही उपलब्ध ऋण योजनाओं, सबसिडी सहित अन्य चीजों के बारे में विस्तार से बताया।

इस शिविर में विभाग के विनोद गुप्ता, पवन तलवार और हंस राज ने भी जेलबंधियों को मधुमक्खी पालन व्यवस्यास से जुड़ी विभिन्न अहम जानकारियां दी। अंत में जेल सुपरिटेंड हरीश कोतवाल ने मधुमक्खी पालन विभाग व उसके अधिकारियों को धन्यवाद किया। उन्होने जेलबंधियों को जेल से मुक्त होने के बाद मधुमक्खी पालन व्यवसाय को अपना कर अपना उज्जवल भविष्य बनाने प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी