बारिश व बर्फबारी से किश्तवाड़ इलाका ठंड की चपेट में

संवाद सहयोगी किश्तवाड़ शहर में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी होने से पूरा इलाका ठंड

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Jun 2019 07:24 PM (IST) Updated:Wed, 12 Jun 2019 07:24 PM (IST)
बारिश व बर्फबारी से किश्तवाड़ इलाका ठंड की चपेट में
बारिश व बर्फबारी से किश्तवाड़ इलाका ठंड की चपेट में

संवाद सहयोगी, किश्तवाड़: शहर में बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी होने से पूरा इलाका ठंड की चपेट में है। मंगलवार को दिनभर मौसम ठंडा रहा और तकरीबन लोगों ने गर्म कपड़े पहने रखें थे, लेकिन रात होते हैं बादल गरजने लगे और सारी रात तेज बारिश होती रही। इसके साथ दूरदराज के पहाड़ मीली संथंन टॉप और मचेल के ऊपरी हिस्सों में बर्फबारी हुई। इसके चलते बुधवार को पूरे इलाके में ठंड इस कदर बढ़ गई कि मानो जून का महीना न हो। यह कोई फरवरी या मार्च का महीना चल रहा है। क्योंकि शहर में जो भी दिखा वह स्वेटर और जैकेट पहने हुए ही नजर आया। हालांकि, इस मौसम का लोग आनंद भी उठा रहे हैं लेकिन ठंड से भी परेशान रहे। खासकर किश्तवाड़ शहर में काम करने के लिए आए अन्य राज्यों से आए लोग मेहनत मजदूरी का काम करते हैं, वहीं इनके पास ठंड से बचने के लिए कोई गर्म कपड़े वगैरह का बंदोबस्त नहीं होता है क्योंकि यह लोग सर्दियों में यहां से अपने इलाकों में चले जाते हैं और गर्मियां होते हैं यहां आते हैं, लेकिन इस बार जून महीने में भी ठंड इन लोगों को परेशान कर रही है। वही हाल गुर्जर बकरवाल समुदाय का भी है जो अपना माल मवेशी लेकर गर्म इलाकों से पहाड़ी इलाकों में आते हैं, लेकिन इस ठंड से गुजर बकरवाल को भी नुकसान हो रहा है।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी