आघार जित्तो केसरी दंगल 18 को

संवाद सहयोगी कटड़ा नगर कटड़ा के साथ लगते आघार जित्तो में महान क्रांतिकारी किसान बाब

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Jun 2019 08:24 PM (IST) Updated:Thu, 13 Jun 2019 06:35 AM (IST)
आघार जित्तो केसरी दंगल 18 को
आघार जित्तो केसरी दंगल 18 को

संवाद सहयोगी, कटड़ा: नगर कटड़ा के साथ लगते आघार जित्तो में महान क्रांतिकारी किसान बाबा जित्तो और बुआ कौरी की याद में 16 जून से 18 जून तक शुरू होने वाले वार्षिक तीन दिवसीय ऐतिहासिक आघार जित्तो मेला के अंतिम दिन विशाल दंगल का आयोजन किया जाएगा।

इससे पहले कटड़ा में दंगल के आयोजन को लेकर जेएंडके इंडियन स्टाइल रेसलिग एसोसिएशन प्रधान शिव कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में 18 जून को इस दंगल के आयोजन का निर्णय लिया गया। बैठक में बाबा जित्तो मंदिर डेवलपमेंट कमेटी द्वारा जेएंडके इंडियन स्टाइल रेसलिग एसोसिएशन के सहयोग से होने वाले इस 56 वें वार्षिक आघार जित्तो केसरी विशाल दंगल के सफल आयोजन के लिए विचार-विमर्श किया गया।

बैठक की विस्तार से जानकारी देते हुए प्रधान शिव कुमार शर्मा ने बताया कि जम्मू कश्मीर के विभिन्न क्षेत्रों सहित देश के विभिन्न राज्यों के लगभग 55 से 60 पहलवानों के अलावा बीएसएफ व जेएंडके पुलिस भी भाग लेगी। इनमें प्रमुख रूप से डोमना अखाड़ा सरोर, बजरंगी अखाड़ा जम्मू, रियासी, ऊधमपुर, रौन-डोमेल, पौनी, राजौरी, डोडा, कालाकोट, अखनूर, आरएसपुरा, कठुआ, सुंदरबनी, भमाग, अमृतसर, पठानकोट, खन्ना, सोनीपत, मेलारकोटला, बनारस, पंजाब, दिल्ली, यूपी और राजस्थान के पहलवान शामिल होंगे। उन्होंने आगे बताया कि पहली माली के विजेता को पारंपरिक गुर्ज, पट्टे के अलावा आघार जित्तो केसरी दंगल 2019 के खिताब से सम्मानित किया जाएगा। साथ ही पहली माली के विजेता को 31 हजार दूसरी माली के विजेता को 21 हजार, जबकि तीसरी माली के विजेता को 15 हजार रुपये भेंट किए जाएंगे। बैठक में दंगल के सफल आयोजन के लिए तकनीकी अधिकारियों की कमेटी का गठन किया गया।

इस मौके पर दंगल कमेटी प्रधान सुनिल कुमार कोहली, मोहन लाल बाबा जी, जुगल किशोर शर्मा, पूर्व सरपंच कृष्ण सिंह, जेडईओ रिटायर्ड गौपाल कृष्ण, रमेश कुमार समौत्रा, मंगत राम, ओम प्रकाश मलकौत्रा, कृष्ण चंद वर्मा, बंसी लाल बौद्ध राज, ओम प्रकाश, विषन दास, रामेश कुमार, राम, पंडित रामेश्वर, मोहिन्दर कुमार आदि दंगल कमेटी के सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी