हाईवे रहा बंद, अगले बुधवार से मिलेगी राहत

जागरण संवाददाता ऊधमपुर सैन्य काफिले के वाहनों के गुजरने के चलते अगले बुधवार से रोक ह

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 May 2019 11:55 PM (IST) Updated:Fri, 10 May 2019 06:36 AM (IST)
हाईवे रहा बंद, अगले बुधवार से मिलेगी राहत
हाईवे रहा बंद, अगले बुधवार से मिलेगी राहत

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर: सैन्य काफिले के वाहनों के गुजरने के चलते अगले बुधवार से रोक हटाने का फैसले से तो लोगों को कुछ राहत की उम्मीद है, मगर अगले सप्ताह से अमल में आने वाले इस फैसले से पहले इस बुधवार को लोगों को पहले की तरह ही परेशान होना पड़ा। सुरक्षा बलों के वाहनों के गुजर जाने से पहले किसी भी वाहन को हाईवे पर जाने की अनुमति नहीं मिली। केवल विशेष अनुमति के साथ आपात स्थिति में जाने वाले लोगों के वाहनों को छोड़ा जाता रहा।

पुलवामा आतंकी हमले के बाद 30 मार्च को एक बार फिर सुरक्षा बलों के वाहनों को निशाना बना कर किए गए हमले के बाद हाईवे को दो दिन रविवार और बुधवार को केवल सुरक्षा बलों के काफिले के वाहनों के खुला रखने का फैसला लिया गया। इन दोनों दिनों में सुबह से शाम तक सैन्य वाहनों के गुजर जाने तक किसी भी अन्य वाहनों के हाईवे पर छोड़ना बंद कर दिया गया। आपात स्थिति वाले कुछ वाहनों को विशेष मंजूरी पास देकर छोड़ा जाता है।

अब प्रशासन ने सप्ताह में दो दिन के प्रतिबंध को कम करके एक दिन केवल रविवार को सीमित कर दिया है। मगर इस नई व्यवस्था यानी 13 मई से प्रभावी होने की वजह से इस बुधवार को आम लोगों को पहले की तरह हाईवे पर परेशान होना पड़ा। सुबह से शाम तक लोगों को जखैनी से आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई। जिस वजह से दिन भर हाईवे पर वाहन की कतारें लग रही। शाम को छह बजे सैन्य काफीले के सभी वाहन निकल जाने पर सभी वाहनों को उनके गंतव्यों के लिए रवाना कर दिया गया। बाक्स---

विशेष मंजूरी पास बनवाने के लिए उमड़ी रही भीड़

हाईवे बंद होने के दौरान हाईवे पर केवल आपात परिस्थितियों में ही लोगों को अनुमति दी जा रही है। इसके लिए आपात स्थिति में जाने वाले को आवेदन करना होता है। इसके बाद उसके आवेदन पर विचार करने के बाद वाहन की गहन सुरक्षा जांच करने के बाद वाहन को जाने के लिए मंजूरी पास बना कर दिया जाता है। बुधवार को यह विशेष मंजूरी पास हासिल करने के लिए जखैनी पुलिस चौकी में लोगों की भीड़ जमा रही। बाक्स---

गर्मी ने किया और बेहाल

सुबह से लेकर शाम तक सुरक्षा बलों के वाहनों के लिए बंद रहे हाईवे पर जखैनी से लेकर जम्मू श्रीनगर हाईवे और हाईवे बाईपास पर वाहनों की कतारें लगी रही। जगह-जगह धूप में खड़े वाहनों में सवार लोगों की गर्मी के मारे हालत खराब हो गई। लोगों ने आसपास बनी दुकानों में आसरा लिया, तो कुछ ने पेड़ों के नीचे और छाया में बैठ कर इंतजार किया। दिन भर तेज धूप में इंतजार करने से हर कोई बेहाल नजर आया। बाक्स--

डोडा किश्तवाड़ वाले भी हुए परेशान

जम्मू- श्रीनगर जाने वाले लोगों के अलावा पत्नीटॉप, बटोत, डोडा, किश्तवाड़ जाने वाले यात्रियों को खासी परेशानी हुई। सरकारी कर्मचारियों और विद्यार्थियों के ऊधमपुर से चिनैनी तक लगाए गए यात्री वाहनों में खासी भीड़ रही। जबकि घूमने आए पर्यटकों को काफी दिक्कत हुई।

chat bot
आपका साथी