Udhampur Road Accident: ऊधमपुर से बाबा पैड़ जा रही मेटाडोर पलटी; 2 महिलाओं की मौत, 6 घायल

लोगों ने राहत और बचाव कार्य कर घायलों को फौरन जिला अस्पताल ऊधमपुर पहुंचाया जहां पर दो की मौत हो गई। वहीं छह घायलों को भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। स्थानीय लोगों और यात्रियों के मुताबिक मेटाडोर चालक वाहन को काफी तेज गति से चला रहा था।

By Edited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 07:33 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 07:47 AM (IST)
Udhampur Road Accident: ऊधमपुर से बाबा पैड़ जा रही मेटाडोर पलटी; 2 महिलाओं की मौत, 6 घायल
दो महिलाओं की मौत से क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : ऊधमपुर के बाबा पैड़ इलाके में वीरवार शाम को मेटाडोर के पलटने से दो महिलाओं की मौत हो गई। इस हादसे में छह अन्य लोग घायल हो गए हैं। मेटाडोर ऊधमपुर से बाबा पैड़ की तरफ जा रही थी।

शाम साढ़े पांच बजे जब मेटाडोर ऊधमपुर से छह किलोमीटर दूर बाबा पैड़ के पास पावर स्टेशन मोड़ पर पहुंची तो मोड़ काटते समय चालक ने नियंत्रण खो दिया। अनियंत्रित मेटाडोर पांच से छह पलटी खाकर सड़क से कई फीट नीचे जा गिरी। इस दौरान मेटाडोर में सवार यात्रियों में से आठ लोग घायल हो गए। हादसे के फौरन बाद स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े।

लोगों ने राहत और बचाव कार्य कर घायलों को फौरन जिला अस्पताल ऊधमपुर पहुंचाया, जहां पर दो की मौत हो गई। वहीं, छह घायलों को भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। स्थानीय लोगों और यात्रियों के मुताबिक मेटाडोर चालक वाहन को काफी तेज गति से चला रहा था।

वाहन के अनियंत्रित होने से हादसा हुआ। हादसे में मरने वालों की पहचान आशा देवी (48) पत्नी सुभाष चंद्र निवासी निवासी जगानू व गीता देवी पत्नी धर्मचंद निवासी जगानू के रूप में हुई है। घायलों में सुष्मा देवी (30) पत्नी संजय कुमार निवासी कावा, उसका बेटा मानव (11) व बेटी मानवी (7) तीनों निवासी कावा, मोहन लाल (30) पुत्र शंकर दास निवासी कावा, निर्मला देवी (42) पत्नी बिशन दास निवासी बपली जगानू व अजय सडोत्रा (19) निवासी बपली जगानू घायल हो गए हैं।

इधर, दो महिलाओं की मौत से क्षेत्र में शोक व्याप्त हो गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

chat bot
आपका साथी