सड़क हादसों में दो ट्रकों के चालक घायल

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : रामबन में रविवार सुबह और शनिवार रात को हुए तीन अलग-अलग ट्रक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Mar 2018 08:27 PM (IST) Updated:Sun, 25 Mar 2018 08:27 PM (IST)
सड़क हादसों में दो ट्रकों के चालक घायल
सड़क हादसों में दो ट्रकों के चालक घायल

जागरण संवाददाता, ऊधमपुर : रामबन में रविवार सुबह और शनिवार रात को हुए तीन अलग-अलग ट्रक हादसों में दो ट्रकों के चालक घायल हो गए। घायल चालकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने हादसों में अपनी जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को सुबह श्रीनगर की तरफ जा रहा एलपीजी सिलेंडरों से लदा ट्रक नंबर जेके 02बीयू 62250350 रामबन के बैटरी चश्मा इलाके में चालक के नियंत्रण से बाहर होकर सड़क से नीचे पलट गया। हादसे के बाद स्थानीय लोगों के साथ पुलिस मदद के लिए पहुंची। पुलिस ने हादसे में घायल हुए ट्रक चालक को बाहर निकाला व अस्पताल पहुंचाया। हादसे में घायल हुए चालक की पहचान पवन कुमार निवासी बड़ी ब्राह्मणा, जम्मू के रूप में बताई गई है।

वहीं, रविवार को ही दिन में रामबन जिला में हादसा हुआ, जिसमें मलबा लेकर जा रहा ट्रक नंबर जेके 13बी 2335 चालक के नियंत्रण से बाहर होकर सड़क पर पलट गया। इस हादसे में चालक व सहचालक सुरक्षित बच गए। ट्रक पलटने की वजह जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर एकतरफा रास्ता हो गया। बाद में ट्रक को सीधा कर हाईवे को सामान्य कर दिया गया।

वहीं, शनिवार रात को साढ़े नौ बजे के करीब रामबन जिले की बनिहाल तहसील के चरील शालगढ़ी इलाके से तेज रफ्तार से गुजर रहा ट्रक ट्राला नंबर एचआर 55एफ 8466 चालक के नियंत्रण से बाहर होकर सड़क से करीब ढाई सौ फीट नीचे जा गिरा। पुलिस के मुताबिक हादसा चालक द्वारा लापरवाही और तेज रफ्तार से वाहन चलाने की वजह से हुआ। इस हादसे में ट्रक चालक के छलांग लगा देने की वजह से वह बच तो गया, लेकिन घायल हो गया। घायल चालक की पहचान मुहम्मद अशरफ पुत्र गुलाम मुहम्मद निवासी अरबल चरील बताई गई है। पुलिस ने तीनों हादसों में मामला दर्ज कर अपनी जांच और कार्रवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी