नशीले कैप्सूल के साथ दो मेडिकल शॉप संचालक गिरफ्तार

संवाद सहयोगी रियासी अरनास थाना क्षेत्र के हंदर और चसाना में मेडिकल शॉप की आड़ में लोगों क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Oct 2020 06:07 AM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 05:13 AM (IST)
नशीले कैप्सूल के साथ दो मेडिकल शॉप संचालक गिरफ्तार
नशीले कैप्सूल के साथ दो मेडिकल शॉप संचालक गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, रियासी : अरनास थाना क्षेत्र के हंदर और चसाना में मेडिकल शॉप की आड़ में लोगों को नशीली दवा बेचने के कारोबार में पुलिस ने दो मेडिकल शॉप संचालकों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से प्रतिबंधित 7000 ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद किए गए। इनमें एक आरोपित से डेढ़ लाख रुपये नकद भी बरामद हुए।

एसएसपी रश्मि वजीर ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया कि पुलिस को सूत्रों से पता चला था कि इलाके में मेडिकल शॉप की आड़ में युवाओं को नशीली दवा बेची जा रही है। बड़े पैमाने पर हो रहे नशे के इस अवैध कारोबार में लिप्त लोग खुद के मुनाफे के लिए युवाओ को नशे की गर्त में धकेल रहे हैं। इस पर एसएसपी के दिशा-निर्देश पर अरनास के सब इंस्पेक्टर बाबूराम की अगुआई में पुलिस दल एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट रियाज अहमद के साथ तलाशी का वारंट लेकर हंदर में आशीष कुमार की मेडिकल शॉप पर पहुंचा। पुलिस ने मेडिकल शॉप की तलाशी ली तो काउंटर में छिपा कर रखे गए ट्रामाडोल के 3000 कैप्सूल बरामद हुए। पुलिस ने आशीष कुमार से पूछताछ की तो पता चला कि चसाना में बरसेयाल मेडिकल शॉप का संचालक रविंद्र कुमार नशीली दवा का मुख्य सप्लायर है। वह अरनास, चसाना और माहौर इलाके में भी कुछ मेडिकल शॉप पर नशीली दवा सप्लाई करता है। दूसरे आरोपित को रास्ते से दबोचा

आशीष से पूछताछ में महत्वपूर्ण जानकारी यह मिली कि रविंदर इस समय अपनी वैगनआर कार में सवार होकर नशीली दवा की खेप की सप्लाई करने निकला है। इस पर पुलिस ने अरनास माहौर सड़क पर मसलोत इलाके में विशेष नाका लगाकर रविंद्र कुमार को भी दबोच लिया। रविंद्र कुमार की वैगनआर कार की तलाशी ली गई तो सीट के नीचे विशेष तौर पर बनाए केबिन में ट्रामाडोल के 4000 कैप्सूल और डेढ़ लाख रुपये नकदी बरामद हुई। एसएसपी ने बताया कि इस बात का पता लगाया जा रहा है कि रविंदर इन डेढ़ लाख रुपये से नई खेप खरीदने जा रहा था या फिर खरीदारों को सप्लाई कर उसने यह पैसे इकट्ठा किए थे। मेडिकल शॉप की आड़ में नशे का कारोबार कर दूसरों की जिंदगी से खिलवाड़ करने के इस मामले में कौन-कौन लोग लिप्त हैं, इसकी जाच की जा रही है। वार्ता में एएसपी सुरजीत कुमार और अरनास के एसडीपीओ सतीश भारद्वाज भी मौजूद रहे। फोटो रियासी में प्रेस वार्ता कर अरनास इलाके से नशे की खेप बरामदगी की जानकारी देते एसएसपी रशिम वजीर

chat bot
आपका साथी