भूस्खलन की चपेट में आने से जेपी के दो इंजीनियरों की मौत

संवाद सहयोगी किश्तवाड़ किश्तवाड़ इलाके में पक्कल दुल डैम बना रही जेपी कंपनी के दो इंजीि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Feb 2019 06:48 PM (IST) Updated:Sat, 23 Feb 2019 06:48 PM (IST)
भूस्खलन की चपेट में आने से जेपी के दो इंजीनियरों की मौत
भूस्खलन की चपेट में आने से जेपी के दो इंजीनियरों की मौत

संवाद सहयोगी, किश्तवाड़ : किश्तवाड़ इलाके में पक्कल दुल डैम बना रही जेपी कंपनी के दो इंजीनियरों की पहाड़ी से पत्थर गिरने से मृत्यु हो गई। दोनों के शव पोस्टमार्टम के बाद उनके घर भेज दिए गए। बताया जा रहा है कि इंजीनियर विजय कुमार पुत्र बाबूराम निवासी बिलावर जोकि अभी ऊधमपुर में रह रहे थे, के साथ गुरमीत ¨सह पुत्र भगत ¨सह निवासी नजदीक गत्ता फैक्ट्री डिगियाना जम्मू रात को खाना खाने के बाद टहलने निकले थे। जिस जगह पर जेपी कंपनी ने उननको रहने के लिए जगह दी है वहां पर मोबाइल नेटवर्क नहीं चलता। इसी के चलते दोनों इंजीनियर खाना खाने के बाद इटावा गांव की तरफ जा रहे थे। इनको पता था कि वहां पर मोबाइल नेटवर्क चलता है क्योंकि वह पहले भी वहां पर मोबाइल से अपने परिवारजनों से बात करने के लिए वहां जाते थे। जैसे ही यह दोनों उस जगह पर पहुंचे अचानक पहाड़ से पत्थर गिरने लगे जिसकी चपेट में यह दोनों इंजीनियर आ गये। जैसे इस दुर्घटना का पता जेपी कंपनी के कर्मचारियों को लगा तो उन्होंने फोरन रात के समय ही राहत कार्य चलाकर दोनों इंजीनियरों को वहां से निकाला मगर तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।

पतिमहल पुलिस चौकी प्रभारी भी सूचना मिलने पर वहां पर पहुंचे और दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल किश्तवाड़ के शव गृह में रखवाया। शनिवार को दोनों इंजीनियरों का पोस्टमार्टम करने के बाद शव वारियों को सौंप दिए गए। इंजीनियरों की मौत से पकल दुल डैम पर काम करने वाले जेपी कंपनी के कर्मचारियों में शोक की लहर रही। कुछ कर्मचारी शवों के साथ इन दोनों के घर रवाना हुए।

chat bot
आपका साथी